#MNN@24X7 समस्तीपुर, 3 फरवरी, तमाम वरीय अधिकारी को पत्र देने, लगातार उनसे मिलकर आग्रह करने के बाबजूद नियुक्ति के जगह सिर्फ आश्वासन देने से परेशान अभ्यर्थी मिथिलेश कुमार एवं दिवंगत कर्मचारी की विधवा चिंता देवी 22 फरवरी से डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति के समक्ष शुरू करेंगे अनिश्चितकालीन आमरण अनशन।

इस आशय से संबंधित स्मार-पत्र शनिवार को अभ्यर्थी ने जिलाधिकारी, जिला उप निर्वाचन अधिकारी, अनुमंडल अधिकारी, विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलसचिव, आदि को सौपा है। इस दौरान समस्तीपुर समाहरणालय परिसर में पत्रकार को जानकारी देते हुए अभ्यर्थी मिथिलेश कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2020 के दौरान उनके पिता स्वर्गीय विनोद कुमार राय जो ईख अनुसंधान संस्थान पूसा कृषि विश्वविद्यालय में तकनीशीयन पद पर थे जो 2020 बिहार विधानसभा चुनाव में बतौर पीठासीन पदाधिकारी कार्यरत थे। कार्य के दौरान ही उनकी मृत्यु हो गई। तत्पश्चात उनके पुत्र मिथिलेश कुमार ने पत्रांक-102, दिनांक 12 फरवरी 2021 को अनुकंपा पर अपनी नियुक्ति के लिए सारी प्रक्रिया पूरा करने के बाद आवेदन दिया। इसके बाद कई बार कुलसचिव समेत अन्य अधिकारियों को आवेदन दिया गया। उनसे मिलकर अनुकंपा पर नियुक्ति के लिए आग्रह भी किया गया लेकिन बार-बार आश्वासन दिए जाने के बावजूद आज तक नियुक्ति नहीं हुआ जबकि कमाऊ सदस्य की मृत्यु हो जाने के बाद परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब है। परेशान होकर अभ्यर्थी मिथिलेश कुमार ने तमाम पदाधिकारियों को आवेदन देकर आमरण अनशन पर बैठने की घोषणा की है।

उन्होंने कहा है कि निर्वाचन विभाग अपनी तत्परतापूर्ण कार्य के लिए जाना जाता है लेकिन इस मामले में वह कच्छप गति से भी नहीं चल पा रहा है। यह पीडित परिवार के साथ अन्याय है। उन्होंने तमाम सामाजिक एवं राजनीतिक दलों से अपील की है कि उनके नियुक्ति के लिए उक्त आंदोलन में सहयोग देकर सफल बनाएं।