#MNN@24X7 समस्तीपुर के स्थानीय विधायक सह बिहार विधान सभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड के भोला टॉकीज गुमटी संख्या -53A पर आर.ओ.बी निर्माण हेतु अब तक टेंडर फाइनल नहीं हुआ है बल्कि प्रक्रियाधीन है l आर.ओ.बी के निर्माण हेतु वर्क ऑर्डर भी निर्गत नहीं हुआ है l
उन्होंने बताया कि बिना निविदा और बिना वर्क ऑर्डर के भोला टॉकीज गुमटी पर आर.ओ.बी का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया जाना बेहद आश्चर्यजनक व हास्यास्पद प्रतीत होता है l यह समस्तीपुर की भोली भाली जनता के साथ धोखा व छलावा है l शिलान्यास करके भ्रम फैलाया गया है जबकि शिलान्यास से पूर्व की सारी औपचारिकताओं को पूर्ण नहीं किया गया है l आगामी विधानसभा के सत्र में इस मुद्दे को सदन में उठाया जाएगा l