#MNN@24X7 ताजपुर/समस्तीपुर, भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, खेग्रामस प्रखंड सचिव प्रभात रंजन गुप्ता ने दिल्ली रेल भगदड़ में समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड के कोठिया पंचायत के मृतकों 1-सुरूची कुमारी (15), पिता- मनोज साह, 2-कृष्णा देवी (40), पति-विजय साह 3-विजय साह (45) पिता- रामरूप साह के परिजनों से मिलकर सांत्वाना दिया।
मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त किया साथ ही मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख रूपये मुआवजा एवं सरकारी नौकरी की भाकपा माले की ओर से मांग समेत हादसा की उच्च स्तरीय जांच कराने एवं दोषियों पर कारवाई करने की मांग की।
रविवार को सुबह 5 बजे घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को फोन पर देने के बाबजूद दिन भर कोई अधिकारी मिलने तक नहीं पहुंचे जबकि रात्री करीब 10-11 बजे तक शव पहुंचेगा और सुबह 9 बजे तक शव का दाह संस्कार का संभावित योजना ग्रामीणों द्वारा बनाया गया है।
17 Feb 2025
![](https://maithilinewsnetwork.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250217-WA0010.jpg)