पोलिट ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा के आतिथ्य एवं जिला सचिव उमेश कुमार के पर्यवेक्षण में हुई बैठक।
25 जनवरी को लहेरियासराय पोलो मैदान के प्रेक्षागृह में महासमागम में भाग लेंगे माले कार्यकर्ता।
26 जनवरी को संविधान बचाओ तिरंगा यात्रा निकालेंगे माले कार्यकर्ता।
9 मार्च को पटना गांधी मैदान में आहूत महाजुटान रैली में बड़ी भागीदारी दिलाने का निर्णय।
हर जोर-जुल्म, दमन-उत्पीड़न के खिलाफ ताजपुर की बेहतरी के लिए संघर्ष तेज करेगी माले-सुरेंद्र प्रसाद सिंह।
#MNN@24X7 ताजपुर/समस्तीपुर 21 जनवरी, हर जोर-जुल्म, दमन-उत्पीड़न के खिलाफ ताजपुर का समग्र विकास एवं बेहतरी के लिए भाकपा माले संघर्ष तेज करेगी। राज्य एवं केंद्र सरकार के गरीब विरोधी रवैया के खिलाफ सभी गरीबों को 72 हजार से कम का आय प्रमाण-पत्र देने, सरकारी एवं पोखरे की जमीन पर बसे दलितों-गरीबों को उजाड़ने पर रोक लगाकर उन्हें बासगीत पर्चा एवं आवास देने, पर्चाधारी को कब्जा दिलाने, पहुंचपथ से वंचित दलित गांव-टोले में पहुंचपथ की व्यवस्था करने, दाखिल-खारिज एवं परिमार्जन में घूसखोरी पर रोक लगाने, प्रीपेड मीटर पर रोक लगाकर सभी परिवारों को 2 सौ यूनिट बिजली फ्री देने, वृद्धावस्था-मोसमाती-दिव्यांग पेंशन की राशि 3 हजार रूपए देने, जन वितरण प्रणाली में चावल, गेहूं के साथ तेल, चीनी, दाल आदि देने, नगर परिषद क्षेत्र की बदहाली एवं टैक्स वापसी, कर्पूरीग्राम-ताजपुर-महुआ-भगवानपुर नई रेल लाईन योजना को मंजूरी देने, ताजपुर को अनुमंडल का दर्जा देने आदि को लेकर भाकपा माले आंदोलन तेज करेगी।
उक्त बातें भाकपा माले पोलिट ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने मंगलवार को बाजार क्षेत्र के फलमंडी में भाकपा-माले प्रखंड कमिटी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया। पर्यवेक्षण जिला सचिव उमेश कुमार ने किया। प्रखंड कमिटी सदस्य आसिफ होदा, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता, मो० एजाज, मो० क्यूम, राजदेव प्रसाद सिंह, मनोज कुमार सिंह, शंकर महतो, मुकेश कुमार गुप्ता, मुंशीलाल राय, संजीव राय आदि ने बैठक में शामिल होकर अपने-अपने विचार व्यक्त किया।
थूककांड के खिलाफ 24 जनवरी को राजधानी चौक पर मानव श्रृंखला बनाने, 25 जनवरी को लहेरियासराय पोलो मैदान स्थित प्रेक्षागृह में महासमागम में भागीदारी दिलाने, 26 जनवरी को संविधान बचाओ तिरंगा यात्रा निकालने, 27 जनवरी से अंचल पर अनिश्चितकालीन घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलन शुरू करने, शाखा, पंचायत, लोकल कमिटी एवं जनता बैठक करने, 2024 का लेवी वसूली, पार्टी लोकयुद्ध एवं पार्टी सदस्यता बनाने, जनसंगठनों को मजबूत बनाने, 9 मार्च को पटना गांधी मैदान में आहूत महाजुटान रैली में 5 सौ लोगों की भागीदारी दिलाने समेत अन्य संगठनात्मक एवं आंदोलनात्मक निर्णय लिया गया।