वक्फ बोर्ड पर भाजपा की साज़िश में शामिल रही जदयू, जनता देगी जबाब -सुरेंद्र प्रसाद सिंह।
पेयजलापूर्ति, 70 हजार का आय प्रमाण-पत्र, भूमि, पर्चा, आवास आदि को लेकर संघर्ष चलाने का निर्णय।
भूमि सर्वे, दाखिल-खारिज, परिमार्जन, एलपीसी में घूसखोरी के खिलाफ सबूत इकट्ठा कर होगा आंदोलन-आसिफ होदा।
आवास सूची से गरीबों को दरकिनार कर अमीरों का नाम जोड़ा जा रहा, होगा आंदोलन-मो० एजाज।
#MNN24X7 ताजपुर/समस्तीपुर, 4 अप्रैल
भाकपा माले प्रखंड कमिटी की बैठक शुक्रवार को बाजार क्षेत्र के फलमंडी में प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, आसिफ होदा, मो० कयूम, नौशाद तौहीदी आदि ने बैठक में अपने-अपने विचार व्यक्त किया।
बैठक में सभी 25 शाखा सम्मेलन, एक पंचायत एवं तीन लोकल सम्मेलन, 10 पार्टी पत्रिका लोकयुद्ध का सदस्य, 70 फीसदी लेवी वसूली का कार्य पूरा कर लेने संबंधी रिपोर्ट प्रखंड सचिव द्वारा दिया गया साथ ही पिछले दिनों खेग्रामस के बैनर तले प्रखंड, अंचल एवं मनरेगा कार्यालय पर प्रदर्शन, ऐपवा द्वारा महिला दिवस पर किया गया कार्यक्रम एवं पटना महाजुटान रैली की समीक्षा कर सफल बताया गया। पेयजल संकट, 70 हजार का आय प्रमाण-पत्र देने, भूमिहीनों को वासभूमि, पर्चाधारी को कब्जा, सरकारी जमीन पर बसे को पर्चा देने, अधूरे नल-जल को पूरा करने, खराब नल-जल को दुरुस्त करने, आवास सूची में हेराफेरी बंद करने, दाखिल-खारिज, सर्वे, परिमार्जन, एलपीसी आदि में घूसखोरी पर रोक लगाने आदि मांगों को लेकर धारावाहिक आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में भाकपा-माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि वक्फ बोर्ड मुस्लिमों द्वारा दान में दी गई जमीन और धार्मिक-सांस्कृतिक जगहों से जुड़े मामले को देखता है। इस नये बदलाव से ऐसे सभी जमीन, संपत्तियों और संस्थानों का रजिस्ट्रेशन जरूरी हो जाएगा और इससे जुड़े हर विवाद या मुकदमें राज्य के प्रतिनिधियों द्वारा किया जाएगा। ऐसे में यह बिल मुस्लिम पहचान, धार्मिक आजादी और संस्कृति पर सीधा हमला है। उन्होंने सरकार से इसे वापस लेने की मांग करते हुए धर्मनिरपेक्ष ताकतों से संघर्ष का रूख अख्तियार करने का आह्वान किया।