2025 विधानसभा चुनाव में भाजपा-जदयू की विदाई तय-उमेश कुमार।
#22 मई को विभूतिपुर में काॅ० रामदेव वर्मा स्मृति समारोह में होगी बड़ी भागीदारी- सुरेंद्र प्रसाद सिंह।
18 मई को मोतीपुर में आयोजित होगा प्रखंड स्तरीय महिला संवाद।
8 जून को होगा भाकपा माले का प्रखंड सम्मेलन।
#MNN24X7 ताजपुर/समस्तीपुर,8 मई, भाकपा-माले ताजपुर प्रखंड कमिटी की बैठक मोतीपुर वार्ड 26 में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता भाकपा-माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने की। इसमें बतौर पर्यवेक्षक भाकपा-माले जिला सचिव उमेश कुमार उपस्थित थे।
बैठक में मुख्य रूप से विधानसभा चुनाव की तैयारी, 18 मई को मोतीपुर में महिला संवाद कार्यक्रम करने, 20 मई को बड़ी भागीदारी से मजदूर हड़ताल को सफल बनाने, बिहार के चर्चित कम्युनिस्ट नेता काॅ० रामदेव वर्मा के तीसरे स्मृति दिवस 22 मई को विभूतिपुर के पतैलिया में आयोजित सेमिनार को सफल बनाने, लेवी नवीनीकरण, पार्टी एवं लोकयुद्ध सदस्यता, पंचायत, प्रखंड एवं जिला सम्मेलन की तैयारी, संगठन का विस्तार, 8 जून को प्रखंड सम्मेलन करने आदि पर विस्तारपूर्वक विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में मौजूद बतौर पर्यवेक्षक भाकपा-माले जिला सचिव उमेश कुमार ने कहा कि बिहार की जनता अब भाजपा-जदयू की जनविरोधी सरकार से मुक्ति चाहती है। हम जनता की बुनियादी सवाल शिक्षा, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, महंगाई और भ्रष्टाचार को लेकर सड़क पर संघर्ष तेज करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा बिहार में सांप्रदायिक उन्माद फैलाकर चुनाव लड़ना चाहती है, लेकिन राज्य की अमन पसंद जनता इसे सफल नहीं होने देंगे और 2025 बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा-जदयू की 20 बरसा सरकार की विदाई हो जाएगी।
बैठक में ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, आसिफ होदा, राजदेव प्रसाद सिंह, मो० क्यूम, शंकर महतो, मुकेश कुमार गुप्ता, प्रभात रंजन गुप्ता, मनोज कुमार सिंह, नीलम देवी, सुशील पासवान, मुंशीलाल राय आदि शामिल थे।