#कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकियों की बहन कहने वाले भाजपा मंत्री विजय शाह को बर्खास्त करों:-आइसा-आरवाईए

#MNN24X7 17 मई, समस्तीपुर, आइसा-आरवाईए कार्यकताओं ने शहर के मालगोदाम चौक लेलिन आश्रम से मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह और उपमुख्यमंत्री द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी व भारतीय सेना के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग के विरोध में आक्रोश मार्च निकाला मार्च मालगोदम स्टेशन रोड होते हुए गांधी स्मारक स्टेशन चौक पहुंच सभा में तब्दील हो गया। जिसका अध्यक्षता आइसा जिला अध्यक्ष लोकेश राज तथा संचालन आरवाईए जिला सचिव रौशन कुमार ने किया।

सभा को संबोधित करते हुए आरवाईए राज्य उपाध्यक्ष रंजीत राम व आइसा जिला सचिव सुनील कुमार ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि देश के भीतर हर बार भाजपा सरकार संघीयों की चुनिंदे नेताओं देशविरोधी भाषा बोलने पर लगाम नही लगा रही है, जिसका परिणाम आज भारतीय सेना को भी प्रभावित किया है। जब देश में ऑपरेशन सिंदूर को लीड कर रहे भारतीय सेना अधिकारी सोफिया कुरैशी ने आतंकवादियों को ढ़ेर कर सफलतापूर्वक ऑपरेशन सिंदूर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया है, पुरे देश में भारतीय सेना का सम्मान किया जा रहा है वही दूसरी तरफ मध्यप्रदेश के भाजपा मंत्री विजय शाह जो आठ बार विधायक रहे है जो कर्नल सोफिया कुरैशी को पाकिस्तानियों का बहन बता कर अपमानजनक टिप्पणी कर रहे है और तमाशा का मजा ले रहे सत्ताधारी नेता उनके शर्मनाक भाषण पर तालियों से नवाजना देश के हर एक सेना का अपमान है। देशहित में जल्द से जल्द भाजपा सरकार भाजपा मंत्री विजय शाह को बर्खास्त कर गिरफ्तार करें।

आरवाईए जिला सचिव रौशन कुमार व आइसा जिला अध्यक्ष लोकेश राज में संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का विषवमन लगातार देश में जारी है. भाजपा नेता सहित संघी मानसिकता के समर्थकों ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शहीद की पत्नी हिमांशी नरवाल पर अभद्र भाषा में ट्रॉल कर रहे थे. लेकिन किसी प्रकार से कोई कार्यवाई होते नही दिखा. भाजपा सरकार में शहीदों का अपमान करने के साथ देशद्रोही गतिविधियों को अंजाम देती आ रही है।

आइसा-आरवाईए के आक्रोश दिवस पर आरवाईए जिला सह-सचिव नवीन कुमार, नगर सचिव कुंदन कुमार, अभिषेक कुमार, आइसा जिला कार्यालय सह सचिव नीतीश राणा, जिला उपाध्यक्ष दीपक यदुवंशी, जिला सह सचिव गोलू यादव, द्राक्षा जवी, मो.तौसीफ, विवेक कुमार, रतन कुमार व आइसा आरवाईए जिला प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह सहित दर्जनों नेता मौजूद थे।