मौलानाचक से 2 मार्च को गांधी मैदान पटना महाजुटान में बड़ी संख्या में भाग लेंगे गरीब-भूमिहीन- सुरेंद्र प्रसाद सिंह।ह
#MNN@24X7 ताजपुर/समस्तीपुर, 14 फरवरी,
आधारपुर के मौलानाचक के गरीब-भूमिहीन ने वासभूमि-आवास, पर्चा एवं लघु उद्यमी योजना का 2 लाख रूपये सहायता राशि की मांग की।
बैठक की अध्यक्षता रामचंद्र पासवान ने की। बैठक में आरती देवी, शोभा देवी, कौशल्या देवी, खेग्रामस प्रखंड सचिव प्रभात रंजन गुप्ता ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
2 मार्च को गांधी मैदान पटना में भाकपा माले के बदलो बिहार महाजुटान रैली में बड़ी भागीदारी दिलाने, 16 फरवरी को ताजपुर के जनता मैदान में आशा, रसोईया, सेविका, सहायिका, कुरियर, सफाईकर्मी, ममता, जीविका, विद्यालय प्रहरी आदि स्कीम वर्कर्स के प्रखंड स्तरीय कन्वेंशन को सफल बनाने, आवास योजना में घूसखोरी बंद करने के खिलाफ आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि भाजपा-जदयू की नीतीश सरकार में कोई काम बगैर वसूली का नहीं होता है। तमाम जनहितैषी योजना भ्रष्टाचार के गिरफ्त में है। थाना, अंचल, प्रखंड कार्यालय लूट का अड्डा बनकर रह गया है। सरकार अपने को गरीब हितैषी बताती है लेकिन दूसरे राज्यों की तरह 2 सौ यूनिट फ्री बिजली, वृद्धावस्था मोसमाती एवं दिव्यांग पेंशन में बढ़ोतरी, प्रीपेड मीटर पर रोक, स्कीम वर्कर्स के मानदेय में बढ़ोतरी, महिलाओं के खाते में 3 हजार रुपए, राशन के चावल-गेहूं के साथ दाल-चीनी-तेल आदि क्यों नहीं देती है जबकि कई राज्यों में ये सुविधाएं वहां की सरकार दे रही है।