12 दिसंबर को मुक्तापुर रेल गुमटी पर होगा धरना- प्रदर्शन-शत्रुधन राय।

औभरब्रीज निर्माण शुरू होने तक धारावाहिक आंदोलन चलाने का रेल विकास एवं विस्तार मंच ने लिया निर्णय।

औभरब्रीज निर्माण को सभी राजनीतिक दलों से संघर्ष तेज करने का आह्वान।

#MNN@24X7 समस्तीपुर, 3 दिसंबर, “भोला टाकीज मुक्तापुर रेल गुमटी पर औभरब्रीज निर्माण कार्य शुरू करो” की नारे से गुंजता रहा डीआरएम चौक। मौका था औभरब्रीज निर्माण कार्य शुरू करने की मांग को लेकर रेल विकास एवं विस्तार मंच के बैनर तले डीआरएम चौक पर प्रदर्शन का।

मंगलवार को बड़ी संख्या में सर्वदलीय रेल विकास एवं विस्तार मंच के कार्यकर्ता शहर के डीआरएम चौक इकट्ठा होकर मंच के बैनर तले प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी घंटों “औभरब्रीज निर्माण कार्य शुरू करो” की नारे लगाते रहे। तत्पश्चात प्रदर्शन सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता मंच के संयोजक शत्रुघ्न राय पंजी ने किया। सभा का संचालन सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया। रघुनाथ राय, रामसागर पासवान, विश्वनाथ हजारी, राम विनोद पासवान, रामबली महतो, राजेंद्र राय, उपेंद्र राय, सोनेलाल पासवान, नीरज भरद्वाज, अरूण कुमार, मनोज कुमार आदि ने सभा को संबोधित किया।

अपने अध्यक्षीय संबोधन में मंच के संयोजक शत्रुघ्न राय पंजी ने कहा कि 2014 में औभरब्रीज स्वीकृत हुआ। 2016-17 में बजट से योजना के लिए एक हजार रूपये आवंटन का प्रावधान भी किया गया। तबसे कभी ब्रीज की लंबाई-चौड़ाई को लेकर तो कभी जगह को लेकर फिर कभी राज्य सरकार एवं रेलवे के बीच खींचतान चलता रहा।

इस दौरान तत्कालीन सांसद प्रिंस पासवान एवं विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन सदन में औभरब्रीज निर्माण की ओर सरकार का ध्यानाकर्षण भी कराया। रेलवे अपने स्तर से स्वीकृति देकर अंशदान एवं स्वीकृति के लिए राज्य सरकार के पास भेज दिया। अब राज्य सरकार भी कैबिनेट से पास कर दी। लेकिन कथित तौर पर रेलवे की जमीन में बना मॉल भी औभरब्रीज निर्माण में आड़े आ रहा है और निर्माण कार्य जानबूझकर लपकाया जा रहा जबकी क्षेत्रवासी गुमटी बंद रहने से परेशान रहते हैं। इधर सांसद शांभवी चौधरी का औभरब्रीज निर्माण कार्य शुरू कराने का वादा भी जुमला साबित हो चुका है। हाल ही में जिले का प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी का औभरब्रीज निर्माण कार्य शुरू कराने का वादा भी जुमला साबित हो चुका है।

ऐसी स्थिति में सर्वदलीय रेल विकास एवं विस्तार मंच ने औभरब्रीज निर्माण को लेकर करीब दो दशकों से जारी संघर्ष को तेज करने का फैसला लिया और इसी के तहत आज का यह चेतावनी प्रदर्शन है। यह प्रदर्शन विभिन्न रूपों में निर्माण कार्य शुरू होने तक जारी रहेगा। 12 दिसंबर को 11 बजे से मुक्तापुर रेल गुमटी के पास आहूत धरना-प्रदर्शन में भाग लेकर सफल बनाने समेत सभी राजनीतिक दलों से औभरब्रीज निर्माण कार्य शुरू कराने को लेकर संघर्ष का रूख अख्तियार करने की अपील की गई।