रेल चक्का जाम करने को रेल प्रशासन मजबूर न करे- रेल विस्तार एवं विकास मंच।

पीओएच डब्बा निर्माण की मांग पर रेल कारखाना पर होगा अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन आंदोलन-शत्रुधन पंजी*

कर्पूरीग्राम-ताजपुर-भगवानपुर, केबल स्थान-कर्पूरीग्राम एवं दलसिंहसराय-पटोरी नई लाईन का निर्माण हो-सुरेंद्र प्रसाद सिंह।

रेल विकास एवं विस्तार मंच श्रेय के लिए नहीं बल्कि जिले में रेल का विकास एवं विस्तार के लिए संघर्ष जारी रखेगी-रघुनाथ राय।

#MNN24X7 समस्तीपुर, 2 अप्रैल, तमाम प्रक्रिया पूरा कर चिर प्रतिक्षित भोला टाकीज, मुक्तापुर रेल गुमटी पर औवरब्रीज निर्माण कार्य जल्द शुरू करने, कर्पूरीग्राम-ताजपुर-महुआ-भगवानपुर, केबल स्थान-कर्पूरीग्राम, दलसिंहसराय-पटोरी नई रेल लाईन योजना को मंजूरी देने, माधुरी चौक स्थित चिल्ड्रेन पार्क को जीर्णोद्धार करने, रेल कारखाना में पीओएच निर्माण शुरू करने, अटेरन चौक पर रेल औवरब्रीज को मंजूरी देने, मंडल रेल अस्पताल को केंद्रीय अस्पताल का दर्जा देने आदि मांगों को लेकर समस्तीपुर रेल विकास एवं विस्तार मंच के तत्वावधान में बुधवार को डीआरएम के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया।

जिले के विभिन्न भागों से बड़ी संख्या में विभिन्न दलों के कार्यकर्ता अपने-अपने हाथों में मांगों से संबंधित तख्तियां, बैनर लेकर डीआरएम चौक पहुंचकर डीआरएम के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ता घंटों नारेबाजी करते रहे। तत्पश्चात प्रदर्शन धरना में तब्दील हो गया। धरना की अध्यक्षता शंकर यादव एवं संचालन शशिभूषण शर्मा ने किया। सभा को भाकपा माले के सुरेंद्र प्रसाद सिंह, जीबछ पासवान, उपेंद्र राय, अशोक कुमार, अशोक राय, सोनेलाल पासवान, तनंजय प्रकाश, राजकुमार दास, दिनेश कुमार, कांग्रेस के विश्वनाथ सिंह हजारी, राजद के राम विनोद पासवान, अकबर अली, माकपा के रघुनाथ राय, सत्यनारायण सिंह, भाकपा के राजेंद्र राय, रामदयाल महतो समेत हरे कृष्ण राय, विवेकानंद शर्मा, मनोहर राम, सुरेंद्र राम, पलटू राम, शिक्षाविद शाह जफर ईमाम, नंदू महतो, सेवानिवृत्त सैनिक रामबली सिंह समेत कई दलों के कार्यकर्ताओं ने सभा को संबोधित किया।

मौके पर सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले के सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि सर्वदलीय संगठन समस्तीपुर रेल विकास एवं विस्तार मंच जिले में रेल का विकास एवं विस्तार के लिए समर्पित संगठन है। इसके बैनर तले डीजल शेड, टुनटुनिया गुमटी औवरब्रीज, माधुरी चौक औवरब्रीज समेत कई अन्य मुद्दे पर आंदोलनात्मक जीत मिली है।
कर्पूरीग्राम-ताजपुर-महुआ-भगवानपुर, केबल स्थान-कर्पूरीग्राम, दलसिंहसराय-पटोरी नई रेल लाईन, रेल कारखाना में पीओएच निर्माण कार्य शुरू करने, माधुरी चौक पर चिल्ड्रेन का जीर्णोद्धार करने, मुक्तापुर- कुशेश्वर स्थान नई रेल लाईन योजना को मंजूरी देने समेत जिले में रेल का विकास एवं विस्तार के लिए संघर्षरत है।

चीनी मिल मजदूर यूनियन के पूर्व नेता शशिभूषण शर्मा ने कहा कि समस्तीपुर के सांसद सांभवी चौधरी द्वारा भोला टाकीज औवरब्रीज निर्माण कार्य का शिलान्यास कर दिया गया फिर निर्माण कार्य बंद क्यों है। क्या निर्माण प्रक्रिया को नजरअंदाज कर 2025 विधानसभा चुनाव में क्रेडिट लेने के चक्कर में सांसद द्वारा कार्यारंभ का शिलान्यास कर दिया गया है?

सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक शाह जफर ईमाम ने कहा कि सर्वविदित है कि औवरब्रीज निर्माण कार्य हेतु न जमीन अधिग्रहण किया गया है और न ही जमीन खाली कराया गया और न ही विभाग से वर्क आर्डर मिला है। सांसद काम में नहीं बतकही में माहिर हैं। कभी समस्तीपुर को उनके जीतने के बाद जानने लगना तो कभी गंडक नदी में रिवर फ्रंट बनवाने फिर कभी समस्तीपुर स्टेशन का नाम कर्पूरी ठाकुर स्टेशन करने का हास्यास्पद ब्यान देती रहती है जबकी आज तक एक भी काम सांसद द्वारा नहीं कराया गया है। उन्होंने सरकार एवं विभागीय स्तर से तमाम प्रक्रिया को जल्द पूरा कर निर्माण कार्य शुरू करने की मांग मंच के संयोजक शत्रुघ्न पंजी ने सभा को संबोधित करते हुए डीआरएम के समक्ष धरना-प्रदर्शन के बाद अगली कड़ी में रेल कारखाना पर अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन आंदोलन करने की चेतावनी डीआरएम को देते हुए जिलेवासियों, सभी संगठन एवं राजनीतिक दलों से समस्तीपुर रेल विस्तार-विकास मंच से जुड़कर मजबूत बनाने की अपील की है।

अंत में डीआरएम को संबोधित 7 सूत्री मांग पत्र डीआरएम को सौंप कर तत्काल कारवाई करने अन्यथा रेल चक्का जाम समेत अन्य धारावाहिक आंदोलन चलाने की घोषणा की ग