डीजल शेड, टुनटुनिया गुमटी एवं माधुरीचौक रेल औवरब्रीज से लेकर भोला टाकीज ROB निजी नहीं सामूहिक संघर्ष का नतीजा- रेल विकास एवं विस्तार मंच।
कर्पूरीग्राम-ताजपुर-पातेपुर-महुआ-भगवानपुरएवं केबल स्थान-कर्पूरीग्राम नई रेल लाईन समेत दूधपूरा हवाई अड्डा निर्माण को लेकर संघर्ष तेज करेगी रेल विकास एवं विस्तार मंच।
#mMNN24X7 समस्तीपुर, 22 मार्च, भोला टाकीज रेल गुमटी का कार्यारंभ होते ही श्रेय लेने की मची होड़ पर पत्रकारों द्वारा पूछे गये प्रश्नों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए समस्तीपुर रेल विकास एवं विस्तार मंच के सदस्य सह भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि भोला टाकीज रेल औवरब्रीज निर्माण निजी नहीं सामूहिक संघर्ष से संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि सर्वदलीय समस्तीपुर रेल विकास एवं विस्तार मंच करीब 20 वर्षों से समस्तीपुर में रेलवे का विकास एवं विस्तार के लिए संघर्षरत है और सामूहिक संघर्षों के जरिए ही डीजल शेड, टुनटुनिया गुमटी औवरब्रीज, माधुरी चौक औवरब्रीज, वाशिंगपीट, रेल कारखाना समेत दर्जनों योजना का निर्माण, विकास एवं विस्तार हुआ है।
उन्होंने आगे कहा कि भोला टाकीज, मुक्तापुर, दलसिंहसराय रेल गुमटी पर औवरब्रीज समेत अन्य योजनाओं को लेकर मंच के नेता दिल्ली जाकर रेल मंत्रालय, रेलमंत्री से लेकर समस्तीपुर डीआरएम, जिलाधिकारी, राजनीतिक दलों के कार्यालयों, एमपी-एमएलए-मंत्री तक को दर्जनों बार स्मार पत्र दिया है। जिलाधिकारी, डीआरएम, भोला टाकीज रेल गुमटी, मुक्तापुर रेल गुमटी के समक्ष सैकड़ों छोटे-बड़े आंदोलन किया है। मुद्दा लाईमलाईट में आने के बाद तत्कालीन समस्तीपुर सांसद रामचंद्र पासवान, प्रिंस पासवान आदि ने लोकसभा में तो समस्तीपुर विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन आदि ने विधानसभा में मुद्दे जरुर उठाए। इससे मुद्दे को अग्रगति मिली।
माले नेता ने कहा कि आज भोला टाकीज औवरब्रीज कार्यारंभ का निजी श्रेय लेने वाले को समस्तीपुर की इतिहास, भूगोल के साथ संघर्ष की इतिहास की जानकारी तक नहीं है। रेल विकास एवं विस्तार मंच निजी नहीं सामूहिकता पर विश्वास कर संघर्ष संचालित करती है। इसमें भाकपा माले के सुरेंद्र प्रसाद सिंह, उमेश कुमार, जीबछ पासवान, रामचंद्र पासवान, अशोक राय, माकपा के रघुनाथ राय, रामसागर पासवान, सत्यनारायण सिंह, भाकपा के शत्रुघ्न राय पंजी, सुधीर कुमार देव, कांग्रेस के डोमन राय, अशोक हजारी, एखलाकुर रहमान सिद्दिकी, राजद के राकेश कुमार, राम विनोद पासवान, अनील कुमार अल्ला, विश्वनाथ राम, सामाजिक कार्यकर्ता शशिभूषण शर्मा, ललन यादव, राजेंद्र राय, सेवानिवृत्त सैनिक रामबली सिंह, समेत अन्य दर्जनभर नेता नियमित तौर पर तो भाजपा के राकेश कुमार राज, जदयू के शकुंतला वर्मा, लोजपा के उमाशंकर मिश्र आदि भी कभी-कभार सक्रिय योगदान देते रहे हैं। उन्होंने निजी श्रेय लेने वाले को नसीहत देते हुए गुगल करने से लेकर पत्रकारों, बुद्धिजीवियों से संघर्ष का इतिहास जानने को कहा।
उन्होंने कहा कि भोला टाकीज रेल औवरब्रीज का कार्यारंभ के बाद अब रेल विकास एवं विस्तार मंच कर्पूरीग्राम-ताजपुर-पातेपुर-महुआ-भगवानपुर, केबल स्थान-कर्पूरीग्राम एवं दलसिंहसराय- पटोरी नई रेल लाईन निर्माण योजना, दुधपूरा हवाई अड्डा निर्माण एवं चालू करने की मांग को लेकर संघर्ष तेज करने की बात बताई।