#MNN@24X7 ताजपुर/समस्तीपुर, 8 मार्च, अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (ऐपवा) के बैनर तले महिलाओं ने गरिमापूर्ण जीवन के अधिकार के लिए जुलूस निकालकर महिला दिवस मनाया।

शनिवार को बड़ी संख्या में ऐपवा कार्यकर्ता स्थानीय मोतीपुर वार्ड 26 रामलखन कुंआ के पास ईकट्ठा होकर अपने-अपने हाथों में झंडे, बैनर लेकर जुलूस निकाला। जुलूस विभिन्न मांगों से नारे लगाकर गुजरते हुए पैक्स चौक पहुंचकर जुलूस सभा में तब्दील हो गया।

सभा को संबोधित करते हुए अपने अध्यक्षीय संबोधन में ऐपवा जिला अध्यक्ष बंदना सिंह ने कहा कि बिहार में कहीं भी कोई महिला सुरक्षित नहीं है। स्कूल, खेती, खोला, सड़क, घर, कार्यस्थल पर भाजपा-जद यू के राज में यौन हिंसा, बलात्कार, हत्या, लूट की घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है। नीतीश राज में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। अपराधी बेलगाम है। विधी-व्यवस्था में काफी गिरावट आई है। रोजी- रोजगार एक बड़ी समस्या बनी हुई है। महिलाएं आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रही हैं और आत्महत्या करने को मजबूर हैं। अभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में एक महिला को बर्बर तरीके से हत्या कर फेंक दिया गया है। मृत महिला के तलवे में 9-9 कीलें ठोंकी हुई थी।
इसलिए बिहार में महिलाओं के गरिमापूर्ण जीवन के अधिकार के लिए आवाज उठाना समय की मांग है। आइए! हम सभी महिलाएं एकजुट हों और सरकार से महिलाओं को रोजगार और सम्मानजनक वेतन की गारंटी करने, सभी महिलाओं को 2500 रुपए मासिक सहायता देने, महिला हिंसा पर रोक लगाने, 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने, सभी गरीबों को 5 डिसमील जमीन व पक्का मकान देने, विधि-व्यवस्था में ठीक करने, राशन के चावल- गेहूं के साथ चीनी, चना, तेल, दाल देने, वृद्धावस्था-मोसमाती- दिव्यांग पेंशन 3 हजार रूपए देने, स्वयं सहायता समूह की सभी महिलाओं को रोजगार देने, माइक्रोफाइनेंस कंपनियों के अत्याचार पर रोक लगाने, कर्ज के फंदे से महिलाओं को मुक्ति दिलाने, हिंसा, बलात्कार, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैक मेल करने की घटनाओं के खिलाफ समुचित कार्रवाई करने को लेकर आंदोलन तेज करने का आह्वान किया गया।

अंत में “अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस जिन्दाबाद”, “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का ढोंग बंद करो”, “महिला हिंसा पर रोक लगाओ”,”सभी महिलाओं को 2500 रुपए मासिक सहायता दो”,”200 यूनिट बिजली मुफ्त दो””महिला एकता जिंदाबाद”, “ऐपवा जिन्दाबाद”, “महिला एकता जिंदाबाद” आदि गगनभेदी नारे लगाकर कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई।

मौके पर गिरजा देवी, संजू देवी, साजन देवी, बिन्दा देवी, शोभा देवी, सरिता देवी, आशा देवी, गीता देवी समेत दर्जनों महिलाएं उपस्थित थीं।