सूची पुनरीक्षण में नाम कटने एवं कल्याणकारी योजना से वंचित होने के डर से बाहर कमाने गये मजदूर वापस लौटकर मतदान किया।

मतदाता सूची में नाम नहीं रहने के कारण नियमित मतदाताओं बिना वोट गिराये ही लौटना पड़ा।

#MNN24X7 समस्तीपुर, 7 नवंबर, समस्तीपुर में रिकार्डतोड़ वोटिंग प्रतिशत 70.63 पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान मतदाता सूची से मृतक, दोनामी आदि मतदाताओं का नाम हटाने, कमाने गये मजदूरों का वापस आकर मतदान करने के कारण वोटिंग प्रतिशत में उछाल आया है।

उन्होंने समस्तीपुर विधानसभा के मोतीपुर बूथ संख्या 304 एवं 306 का उदाहरण देते हुए कहा कि दोनों बूथ पर हाल ही में संपन्न मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान करीब 1-1 सौ नाम काटे गये साथ ही पुनरीक्षण के दौरान नाम काटे जाने की चर्चा से कमाने के लिए दूसरे राज्यों में पलायन कर गये मजदूर अपना नाम कट जाने की आशंका के कारण बाहर से आकर मतदान किया फलस्वरूप मतदान प्रतिशत में उछाल आया। माले नेता ने कहा कि मतदाता सूची में नाम नहीं रहने पर कल्याणकारी योजनाओं से वंचित होने की चर्चा सरेआम होती रही, इससे भी बाहर कमाने गये मजदूर वापस आकर जमकर मतदान किया।

उन्होंने कहा कि बूथ नंबर 306 का उदाहरण देते हुए कहा कि इस बूथ के मतदाता ततमा, मल्लाह, यादव, राम एवं कुशवाहा जाति के हैं। इनमें से सैकड़ों की संख्या में जीविकापार्जन के लिए दूसरे राज्यों में पलायन किये हुए हैं जो मतदान के समय भी वापस नहीं लौट पाते हैं लेकिन इस बार ऐसे मतदाता भी मसलन बेबी देवी पति गनौर दास, पिंकी देवी पति मंटून दास, सीमा देवी पति रामकृपाल दास, बैजनाथ दास पिता जनक दास, रामप्रीत दास पिता लक्ष्मी दास, भूषण शर्मा पति-पत्नी, गुड्डू कुमार पिता उपेंद्र सिंह समेत दर्जनों मजदूर पहली बार बाहर से आकर मतदान किया फलस्वरूप मतदान के प्रतिशत में जबरदस्त उछाल आया।

उन्होंने कहा कि बूथ नंबर 306 पर करीब 82 प्रतिशत एवं 306, 303 एवं 305 पर भी करीब 80 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ जो आजतक का सबसे ज्यादा है जबकी पहले से वोट गिरा रहे मतदाता पुनरीक्षण में गड़बड़ी की वजह से मीना देवी पति मनोज राय, राजू कुमार पिता राजेंद्र राय, पवन कुमार पिता भोला राय, दिनेश कुमार पिता चंदेश्वर राय, मुकेश सहनी पिता मंजू सहनी, छोहरिया देवी पति स्व० भोला साह आदि समेत दर्जनभर से अधिक महिला-पुरूष मतदाताओं को वोटर लिस्ट में नाम कट जाने की वजह से बिना मत गिराये ही लौटना पड़ा।