सर्व दलीय किसान समन्वय समिति का गठन करे – ललन कुमार

#MNN24X7 समस्तीपुर अखिल भारतीय किसान महासभा समस्तीपुर जिला कमिटी के तत्वावधान में आज जिला कृषि पदाधिकारी के समझ छह सुत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया। आन्दोलनकारी यूरिया,डी ए पी एवं लाल पोटाश की सरकारी दरों पर वितरण सुनिश्चित कराने,पैक्सो में खाद की उपलब्धता सुनिश्चित एवं वितरण कराने, सर्व दलीय किसान समन्वय समिति का गठन करने,बीज, अनुदान, कृषि उपकरण वितरण में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच करने, किसानों के सभी प्रकार के ऋण माफ करने, सिंचाई के लिए फ्री बिजली देने, सहित अन्य मांगों को लेकर धरना दिया।

धरना की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महावीर पोद्दार ने की। आन्दोलनकारी को संबोधित करते हुए महावीर पोद्दार ने कहा कि भाजपा जदयू की सरकार ने पूंजीपतियों को एक बार 56 हजार करोड़ और दूसरी बार 28 हजार करोड़ रुपए ऋण माफ कर दिया लेकिन एक भी किसानों का एक रुपए का ऋण माफ नहीं किया। उन्होंने कहा कि आज अन्नदाता नकली, मिलावटी और महंगी खाद बीज से परेशान है और त्राहि त्राहि कर रहे हैं। आन्दोलनकारी को संबोधित करते हुए संगठन के जिला सचिव ललन कुमार ने कहा कि जिला कृषि कार्यालय भ्रष्टाचार और खाद माफियाओं का अड्डा बन कर रह गया है। उन्होंने कहा कि जिला कृषि पदाधिकारी आवंटन और वितरण में पूरी पारदर्शिता लाने के लिए किसान समन्वय समिति का गठन करें। धरना को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला सचिव प्रोफेसर उमेश कुमार ने कहा भाजपा जदयू की डबल इन्जन वाली खटारा सरकार किसानों को तबाह और बर्बाद कर ही दम लेगी।

जिला कृषि सहायक निदेशक संतोष कुमार से आन्दोलन कारियों का छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मिल कर मांगों का ज्ञापन सौंपा जिस पर समुचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया। धरना को महेश कुमार सिंह, दिलीप कुमार राय,सुनिल कुमार राय, दिनेश कुमार, ब्रह्मदेव सिंह, शन्कर प्रसाद यादव, अशोक कुमार राय, सुरेन्द्र कुमार सिंह ,विमल कुमार दास आदि ने संबोधित किया।।