#MNN24X7 समस्तीपुर, राजद के प्रांतीय नेता एवं पूर्व विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को सरकारी आवास खाली करने का जारी नोटिस को “दुर्भावना से प्रेरित” बताया है। शाहीन ने कहा कि राबड़ी देवी पिछले दो दशक से वर्तमान आवास में रह रही हैं, लेकिन अब सरकार ने उन्हें 39 नंबर बंगला आवंटित किए जाने का नोटिस भेजा है।

शाहीन के अनुसार, बिहार की राजनीति में यह परंपरा नहीं रही है कि किसी पूर्व मुख्यमंत्री को उनके नाम से आवंटित आवास को खाली कराया जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी का दख़ल सरकारी निर्णयों पर बढ़ गया है, और जेडीयू उससे दबाव में है। उन्होंने कहा कि यह कदम प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि “सत्ता के दुरुपयोग और बदले की राजनीति” का उदाहरण है।

पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि नीतीश–भाजपा सरकार राजनीतिक विरोधियों को दबाने की नीति पर चल रही है। उनके मुताबिक, राबड़ी देवी बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री रही हैं और उनका राजनीतिक योगदान महत्वपूर्ण रहा है, लेकिन सरकार उन्हें अपमानित करने की कोशिश कर रही है।

शाहीन ने दावा किया कि सरकार अपनी कमियों और बढ़ती जन-नाराज़गी को छिपाने के लिए विपक्ष को निशाना बना रही है। उन्होंने कहा कि नोटिस से इतिहास नहीं बदला जा सकता और जनता राबड़ी देवी को सम्मान देती है।

अंत में उन्होंने कहा कि सरकार को “नफ़रत की राजनीति छोड़नी चाहिए, अन्यथा इतिहास उन्हें माफ नहीं करेगा।”