आवास योजनाओं में वसूली, सरकारी राजस्व विश्रामकक्ष पर अपव्यय करने, विकास कार्यों की अनदेखी करने, ईओ के मनमानीपूर्ण एवं तानाशाही रवैया से ख़फ़ा हैं वार्ड पार्षद।

ताजपुर/समस्तीपुर, 26 जनवरी आवास योजनाओं में अवैध वसूली, विकास योजनाओं को लटकाये रहने, विश्राम कक्ष पर बेतहाशा सरकारी राजस्व खर्च करने, वार्ड पार्षदों एवं एमटीएस-सफाई कर्मियों से दुर्व्यवहार के खिलाफ नगर पार्षदों द्वारा नगर परिषद कार्यालय पर 27 जनवरी से शुरू किये जाने वाले अनिश्चितकालीन आमरण अनशन आंदोलन को भाकपा माले सक्रिय समर्थन देगी।

इस आशय से संबंधित प्रेस विज्ञप्ति सोमवार को जारी कर भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि नगर परिषद में विगत 6 महीने से एक भी विकास योजना संचालित होते हुए नहीं देखा जा रहा है। आवास योजनाओं में पात्र को कुपात्र एवं कुपात्र को पात्र बनाकर भारी अनियमितता- घूसखोरी की बात सामने आ रही है। 5 लाख रूपये खर्च किये जाने वाला विश्राम कक्ष पर 25 लाख सरकारी राजस्व खर्च किया जा रहा है।

योजना के बारे में जानकारी मांगने से वार्ड पार्षद समेत एमटीएस एवं सफाई कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। यह कार्यपालक पदाधिकारी का मनमानीपूर्ण एवं तानाशाही रवैया है और इसके खिलाफ वार्ड पार्षदों के आंदोलनों के साथ भाकपा माले समस्यामुक्त, विकसित एवं खुशहाल ताजपुर बनाने के अपने लक्ष्य को लेकर खड़ा रहेगी।