नाला-सड़क निर्माण के बाबजूद सड़क जलमग्न, जांच कर हो कारवाई- ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह।

नगर परिषद कार्यालय भ्रष्टाचार के आगोश में- माले

#MNN24X7 ताजपुर/समस्तीपुर, 16 जुलाई, वर्षित के महीने में जलप्लावित रहने वाला ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र में वर्षा पूर्व तैयारी के नाम पर करोड़ों रूपए की लागत से नाला एवं सड़क निर्माण किया गया लेकिन सावन की पहली ही बारिश नगर निगम में व्याप्त अनियमितता एवं भ्रष्टाचार का पोल खोलकर रख दिया है।

भाकपा माले के ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, व्यवसायी महासंघ के बिहार राज्य परिषद सदस्य प्रभात रंजन गुप्ता, मो० एजाज की तीन सदस्यीय टीम जलप्लावित क्षेत्र अस्पताल रोड, पश्चिम मुहल्ला, आलूमंडी, बहेलिया टोला रोड, योगियामठ रोड, दरगाह रोड आदि क्षेत्रों का दौरा कर स्थानीय लोगों से बातचीत किया।

तत्पश्चात भाकपा माले नेता सह बिहार राज्य व्यवसायी महासंघ के राज्य परिषद सदस्य प्रभात रंजन गुप्ता ने कहा कि नाला, स्लैब, सड़क आदि निर्माण पर करोड़ों रुपए सरकारी राशि खर्च किया गया। नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी कहते थे कि वर्षा पूर्व तैयारी पूरा कर लिया गया है लेकिन सावन की पहली ही बारिश नगर निगम में व्याप्त लूट- भ्रष्टाचार का पोल खोल दिया है। कई सड़कों के किनारे नाला बनाया गया है लेकिन पहली ही वर्षा में सड़क पर भीषण जलजमाव है। कई सड़क से मसलन दरगाह रोड, योगियामड रोड, बहेलिया टोला रोड आदि सड़कों से सवारी गाड़ी का गुजरना बंद है। कई जगह स्लैब विहीन नाले हैं तो कई जगह नाले का स्लैब टूटा हुआ है। जानकारी अनुसार चुनाव पूर्व नाले की उड़ाही की राशि का उठाव हो गया लेकिन दो-चार जगह का स्लैब उठाकर फोटो, विडियो अधिकारी को भेजकर नाला उड़ाही कार्य का इतिश्री कर देना बताया जा रहा है।

भाकपा माले नेता ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह एवं प्रभात रंजन गुप्ता ने नाला निर्माण, नाला उड़ाही, स्लैब निर्माण, सड़क निर्माण आदि योजनाओं में अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाते हुए उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कारवाई करने की मांग की है अन्यथा आंदोलनात्मक कदम उठाने की चेतावनी दी है।