#MNN24X7 समस्तीपुर, 22 अक्टूबर, मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर शहर के विवेक विहार मुहल्ला स्थित संत पाल स्कूल के पास एचपी गैस के ठेला भेंडर के ठेला से बुधवार को करीब 10-30 से 11 बजे के बीच चोरों ने एक भरा सिलिंडर चोरी कर ले गया।
ठेला भेंडर के चिखने-चिल्लाने से लोगों की भीड़ जुट गई। मौके पर ठेला भेंडर अजय पासवान, पिता भोला पासवान, शंभूपट्टी निवासी फोन नं० 8292132883 ने बताया कि ठेला मुहल्ला के संत पाल स्कूल के डेंटल क्लिनिक के पास ठेला लगाकर रंजन कुमार नामक ग्राहक को गैस देने गये तब तक चोरों ने सिलिंडर चोरी कर लिया। उन्होंने कहा कि सिलिंडर चोरी का कंप्लेंन पुलिस हेल्पलाइन नंबर 100 पर दर्ज कर दिया गया है। नगर थानाध्यक्ष से टेलिफोनिक बात हो गई है। थाने पर बुलाया गया है।
इधर चोरी की घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विवेक विहार मुहल्ला विकास समिति के सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि मुहल्ला से सिलिंडर चोरी की घटना निंदनीय है। पुलिस प्रशासन सीसीटीवी फुटेज की जांच कर चोरी की गई सिलिंडर बरामद कर चोरी की घटना का पर्दाफाश करें।