केबुल जलने से विधुत आपूर्ति ठप, तार सड़क पर बिखरा पड़ा है, अभी तक मिस्त्री नहीं पहुंचा।

#MNN24X7 समस्तीपुर, 10 मई, धऎसमस्तीपुर शहर के विवेक-विहार मुहल्ला स्थित डेंटल क्लिनिक के पास स्थित पोल में शार्ट सर्किट से भयंकर आग लग गई। इससे पोल में सटे घर एवं आसपास में अफरातफरी मच गया। धीरे-धीरे आगे भयंकर रूप धारण कर लिया। विधुत वायर के साथ पोल में बंधा दर्जनों टेलीफोन एवं टेलीविजन केबुल भी धूं-धूं कर जलने लगा। स्थानीय लोगों ने आग पर कोशिश पाने की जी-तोड़ कोशिश करते रहे। इसी बीच फायरबिग्रेड पहुंचकर आग पर काबू पाया फिर लोगों ने राहत की सांस ली।

विधुत आपूर्ति ठप है।सड़क पर नंगा तार बिखरा पड़ा है जो खतरा को आमंत्रित कर रहा है लेकिन लापरवाही का आलम यह है कि आगलगी की घटना के घंटे बीत जाने के बाबजूद न कोई अधिकारी और न ही मिस्त्री घटना स्थल पर पहुंचे हैं।

भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सह विधुत सुधार संघर्ष मोर्चा के जिला संयोजक सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने यथाशीघ्र जले केबुल को बदलकर बंद विधुत आपूर्ति शुरू करने एवं ट्रांसफार्मर पर से लोड घटाने को अतिरिक्त ट्रांसफार्मर एवं केबुल लगाने की मांग की है।