महिलाएं को अपने बच्चों को गोद उठाकर पानी पार कराने आना पड़ता।
#MNN24X7 समस्तीपुर, 10 जुलाई, जिला मुख्यालय से सटा कई स्कूल, कार्यालय, अस्पताल आदि से सुशोभित शहर का व्यस्ततम विवेक- विहार मुहल्ला है जहां नाला उड़ाही नहीं किए जाने से नाले का गंदा पानी निकलकर सड़क जलमग्न हो जाता है। गंदे पानी से होकर आने-जाने वाले को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गंदे पानी से निकल रहे बदबू के कारण राहगीरों को बैगर नाक ढ़ंके गुजरना मुश्किल भरा काम होता है।
इस बाबत भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि कई बार मेयर, उपमेयर को समस्या से अवगत कराया गया है। नाला उड़ाही एवं टूटे नाला- सलैब एवं सड़क मरम्मत के लिए आयुक्त को शिकायती आवेदन भी दिया गया। मेयर पति भुवनेश्वर राम को बुलाकर भी समस्या से अवगत कराया गया। संबंधित वार्ड पार्षद को भी बुलाकर दिखाया गया। नाला उड़ाही कराकर जलनिकासी कराने का आश्वासन भी मिला लेकिन महीने बीत गये मामला जब का तस बना हुआ है।
माले नेता ने बताया कि नगर निगम से पता लगाने पर नाला उड़ाही के नाम पर फंड भी उठा लिया गया है लेकिन न नाला उड़ाही किया गया और न ही टूटे सड़क एवं स्लैब मरम्मत किया गया। कुछ जगहों पर मुहल्ले वासियों द्वारा खुद से स्लैब, नाला एवं सड़क मरम्मत कराकर चलने लायक बनाया गया है।
माले नेता ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि मेयर, उपमेयर एवं आयुक्त फंड लूट में लीन हैं, जन समस्याओं से उन्हें कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा है कि यदि अविलंब नाला उड़ाही, टूटे नाला, स्लैब एवं सड़क का मरम्मत नहीं किया जाता है तो जन सहयोग से भाकपा माले मेयर, उपमेयर एवं आयुक्त का पूतला फूंकेंगी।