युवाओं को मजदूर बनाना चाहती है मोदी सरकार :- रंजीत राम।
शहीद खुदीरामबोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके आइसा-आरवाइए नेताओं ने पूसा रोड में बदलो बिहार छात्र-युवा संघर्ष यात्रा’ निकालकर की नुक्कड़ सभा।
विधानसभा सत्र के दौरान 2 मार्च को पटना में छात्र-युवाओं का होगा महाजुटान:- रौशन कुमार।
#MNN@24X7 पूसा, समस्तीपुर, छात्र संगठन आइसा और युवा संगठन आरवाइए ने बिहार में शिक्षा-परीक्षा-बहाली पर माफिया तंत्र के कब्जे का आरोप लगाते हुए इसके खिलाफ पूरे समस्तीपुर जिले में यात्रा पर निकले हुए हैं। पूसा प्रखंड के वैनी में शहीद खुदीरामबोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके आइसा-आरवाइए नेताओं ने ‘बदलो बिहार छात्र-युवा संघर्ष यात्रा’ निकालकर नुक्कड़ सभा की। इसका नेतृत्व आरवाईए जिला सचिव रौशन कुमार यादव ने किया।
सभा को संबोधित करते हुए छात्र संगठन आइसा बिहार राज्य अध्यक्ष प्रीति कुमारी ने कहा कि नई शिक्षा नीति हो या रोजगार विहीन विकास का कॉरपोरेट–परस्त आर्थिक मॉडल, शिक्षा–रोजगार पर सरकारी नीतियों के हमले से तो हम जूझ ही रहे हैं. साथ ही BPSC मामले ने फिर साबित कर दिया है कि सरकार के संरक्षण में बिहार में शिक्षा–परीक्षा–बहालियों पर माफिया तंत्र का कब्जा है. देश में 80 से ज्यादा बड़ी प्रतिस्पर्धा परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक हुए हैं. बिहार इसका एक बड़ा केंद्र बन हुआ है. विरोध की आवाजों को कुचल देने पर सरकार आमादा है. अनेक छात्र–शिक्षक जेल में हैं. दर्जनों पर मुकदमे दर्ज हैं. अनेक छात्रों को BPSC परीक्षा से वर्षों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है. आत्महत्याएं जारी हैं. पर माफियाओं को खुली छूट है. ऐसे में माफितंत्र की संरक्षक निरंकुश सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ निर्णायक संघर्ष ही एकमात्र रास्ता है.।
सभा को संबोधित करते हुए आरवाईए राज्य उपाध्यक्ष सह कल्याणपुर विधानसभा से महागठबंधन के भाकपा-माले प्रत्याशी रहे रंजीत राम ने कहा कि युवाओं को मोदी सरकार मजदूर बनाना चाहती है। बेरोजगारी का दंश झेल रहे छात्र-युवा अपने भविष्य को लेकर काफी चिंतित है।
उन्होंने आगे कहा कि मोदी और ट्रंप की ये कैसी दोस्ती है जो भारतीयों को एक आतंकवादी की तरह पैर , हाथ और कमर में जंजीर लगा कर सेना की प्लेन से भारत पहुंचाया और इस पर मोदी की एक शब्द नहीं निकलते हैं। अमेरिका ने समस्त देशवासियों का अपमान किया है।
वहीं सभा को संबोधित करते हुए युवा संगठन इंकलावी नौजवान सभा “आरवाईए” जिला सचिव रौशन कुमार व आइसा जिला सचिव सुनिल कुमार संयुक्त रूप से कहा कि बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान 2 मार्च को पटना में छात्र नौजवानों का महाजुटान होगा।बिहार की डबल इंजन की सरकार लगभग 20 वर्षों से छात्र – युवाओं को ठगने का काम किया है। छात्र- नौजवानों को बेहतर शिक्षा और रोजगार देने के बजाय उनपर लाठियां बरसा रही है। दूसरी ओर अमेरिका में रह रहे भारतीयों के ऊपर दमन और अत्याचार लगातार ट्रंप सरकार के द्वारा किया जा रहा है लेकिन मोदी सरकार चुप हैं। मोदी जी ट्रंप को जिताने के लिए अमेरिका में जाकर प्रचार किए थे भारतीयों के बीच। ये कैसा विश्वगुरु आप देश को बना दिए हैं मोदी जी कि भारत को विश्व स्तर पर खिलियां उड़ रही है। मोदी सरकार में सभी प्रकार के रोजगार के असवर बंद होने के वजह से ही भारतीयों को अमेरिका या अन्य देश जाना पड़ रहा है और वहां पर इनके ऊपर दमन और अत्याचार किया जा रहा है।
बदलो बिहार छात्र – युवा संघर्ष यात्रा में शामिल थे आइसा जिला अध्यक्ष लोकेश राज, ऐपवा जिला सचिव मनीषा कुमारी, आइसा जिला उपाध्यक्ष दीपक यद्धवंशी, आइसा जिला कमिटी सदस्य मो. फैंज आरवाईए नेता मुकेश कुमार, बबलू यादव, सुरेंद्र कुमार, दीपू कुमार, राहुल राज भाकपा माले नेता रविंद्र सिंह, उमेश कुमार, अलावे भाकपा माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने संबोधित कर यात्रा में शामिल छात्र-युवा संगठन के नेताओं का धन्यवाद ज्ञापन किया।
प्रमुख मांगे :-
1.BPSC–PT रद्द कर पुनर्परीक्षा घोषित हो!
2.परीक्षा पेपर–लीक व बहाली अनियमिताओं की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच हो!
3.शिक्षा–परीक्षा माफिया तंत्र, पेपरलीक पर सख़्त कानून बनाया जाए!
4.जेल में बंद छात्रों–शिक्षकों को अविलंब बेशर्त रिहा किया जाए, मुकदमे वापस हों!
5.विश्वविद्यालयों में व्याप्त आर्थिक–प्रशासनिक अनियमितताओं पर रोक लगे!
*6.पंचायत स्तर पर हाई स्कूल और प्रखंड स्तर पर डिग्री कॉलेजों की स्थापना हो!*
*7.छात्र–शिक्षक अनुपात के तय मानकों के अनुसार शिक्षकों की नियुक्ति हो!*
*8.सरकारी विभागों में आउटसोर्स व्यवस्था बंद हो, सभी रिक्त पदों पर स्थाई बहाली का प्रबंध हो !*
*9.नौकरियों में बिहार के लिए 70 प्रतिशत की डोमिसाइल नीति लागू हो!*
*10. 18 से 35 वर्ष तक के सभी बेरोजगारों को 5 हजार बेरोजगारी भत्ता दिया जाए!*
11.छात्र–संघों के चुनाव अविलंब घोषित हों!
12. बिहार में युवा आयोग का गठन हो!