#MNN24X7 समस्तीपुर शहर के विवेक-विहार मुहल्ला स्थित संत पाॅल एकेडमी में क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया गया।

इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने सांता क्लॉज बनकर एक से बढ़कर एक गीत-डांस-नाटक के माध्यम से बच्चों, अविभावकों एवं शिक्षकों के बीच शांति-सौहार्द, प्रेम-भाईचारा बढ़ाने का संदेश दिया एवं उपहार भी बांटे।

मौके पर शिक्षकों ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि क्रिसमस सिर्फ एक त्योहार नहीं बल्कि खुशियों, उम्मीदों और प्रेम का उत्सव है। यह दिन बच्चों के लिए सपनों जैसा होता है जब सांता क्लॉज के आने की उम्मीद, तोहफों की खुशी और अपनों का प्यार दिल को खास बना देता है। यह त्योहार हमें अपने जीवन में आशा बनाये रखने और खुशियां बांटने की प्रेरणा देता है। दया और सेवा, जरूरतमंदों की मदद करना और दया से जीना और जीने देना ही क्रिसमस का महत्वपूर्ण संदेश होता है।

मौके पर अक्षत, प्रीतम, अयंतिका, अंश, मुस्कान, दर्शित, सोनल, कृतिका, शानवी, आरोही, कृष्टी, सृष्टि, नितारा, सौर्य, वैष्णवी, अक्षिता आदि बच्चे समेत बंदना सिंह , निशांत, संजय सिंह, अर्चना शरण, निधी कुमारी , कंचन कुमारी, शोभा कुमारी, निरूपमा कुमारी , रिंकी कुमारी, पुनम शाही, नेहा झा, नेहा सिंह आदि शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित थीं।