#MNN@24X7 समस्तीपुर, 26 नवंबर, संयुक्त किसान-मजदूर ट्रेड यूनियंस के बैनर तले मंगलवार को हजारों किसान-मजदूरों ने स्टेशन चौक से विशाल चेतावनी मार्च निकालकर बाजार भ्रमण करते हुए समाहरणालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया।
मंगलवार को बड़ी संख्या में किसान-मजदूर शहर के स्टेशन चौक पर इकट्ठा होकर अपने-अपने हाथों में मांगों से संबंधित नारे लिखे कार्डबोर्ड, झंडे, बैनर लेकर जुलूस निकाला जो नारे लगाकर स्टेशन रोड, राम बाबू चौक, गणेश चौक, औभरब्रीज होते हुए समाहरणालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ता घंटे भर नारेबाजी करते रहे। तत्पश्चात एक सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता किसान महासभा के महावीर पोद्दार, किसान कौंसिल के सत्यनारायण सिंह एवं खेत मजदूर यूनियन के अनील प्रसाद ने संयुक्त रूप से की।
सभा को भोला प्रसाद दिवाकर, रामचंद्र महतो, रघुनाथ राय, रामप्रकाश यादव, सिया यादव, दिनेश पासवान, अवधेश मिश्र, रामाश्रय महतो, उमेश कुमार, ललन कुमार, जीबछ पासवान, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, सुनील कुमार राय, उपेंद्र राय, जयंत कुमार, दिलीप राय, प्रभात रंजन गुप्ता, सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना, सुधीर कुमार देव, रामचंद्र पासवान, रामयतन सिंह राकेश, मो० सईद, राजेंद्र रजक, गजेंद्र चौधरी, प्रयागचंद मुखिया, पुनम देवी, सीता सिन्हा, समेत अन्य दर्जनों किसान- मजदूर- ट्रेड यूनियन नेताओं ने सभा को संबोधित किया।
किसानों के फसल खरीद पर एमएसपी लागू करने, किसानों का कर्ज माफ करने, किसानों की जमीन को जबरदस्ती अधिग्रहण करने पर रोक लगाने, खाद कालाबाजारी पर रोक लगाने, जमीन सर्वे में व्याप्त धांधली पर रोक लगाने, सार्वजनिक संस्थानों के निजीकरण पर रोक लगाने, ठेका प्रथा समाप्त करने, 4 श्रमकोड वापस लेने, मनरेगा में 2 सौ दिन काम एवं 6 सौ रूपए मजदूरी देने, बिजली का निजीकरण बंद करने, स्मार्ट मीटर पर लगाने, सभी 95 लाख सर्वे कृत परिवारों को लघु उद्यमी योजना का 2-2 लाख रूपये देने, सभी 95 लाख परिवारों को 72 हजार से कम का आय प्रमाण-पत्र देने, सभी स्कीम वर्कर को 26 हजार रूपये मानदेय देने आदि से संबंधित राष्ट्रपति के नाम 20 सूत्री मांगपत्र संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को सौंपकर तत्काल कारवाई करने अन्यथा आंदोलन तेज करने की घोषणा की।