वरिय अधिकारियों से टेलिफोनिक वार्ता कर ब्रेकर बनाने और मुआवजा देने का आश्वासन देकर थानाध्यक्ष ने कराया जाम समाप्त।
#MNN@24X7 ताजपुर/समस्तीपुर, बालू लदा ट्रक से दबकर चांदनी चौक- अस्पताल रोड स्थित मदरसा के पास एक बच्चे की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई।
मृतक की पहचान मो० नुबैद अली (6) जो मो० आलम का नाती है। बच्चा गुजरात का मूल निवासी है जो अपने नाना के यहां आया हुआ था। दुर्घटना के बाद चालक बालू लदा ट्रक संख्या- बीआर 1 जीए 1261 मौके पर छोड़कर फरार हो गया। हृदयविदारक घटना से चहुंओर चित्कार मंच गया।
मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक पर कारवाई करने, मदरसा के पास ब्रेकर बनाने एवं मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। जामस्थल पर थानाध्यक्ष शनि कुमार मौसम पहुंचकर राजद नेता मो० तबरेज आलम, भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह आदि के पहल पर स्थानीय लोगों से बातचीत की। उन्होंने मांगों के संबंध में बीडीओ, सीओ, कार्यपालक पदाधिकारी से टेलिफोनिक बातचीत कर ट्रक चालक पर कारवाई करने, मदरसा के पास ब्रेकर बनाने एवं मुआवजा देने का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया।