#MNN@24X7 समस्तीपुर आज गुरुवार को समस्तीपुर के स्थानीय विधायक सह बिहार विधान सभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने तारांकित प्रश्न संख्या — 17/14/2813 द्वारा समस्तीपुर नगर निगम के वार्ड संख्या – 21, 22, 27, 32 तथा 33 के क्षतिग्रस्त जलापूर्ति पाईप को ठीक करा कर जलापूर्ति को सुचारू करने की मांग बिहार विधान सभा में की l संबंधित मंत्री ने इस ओर अपेक्षित पहल करने का भरोसा विधायक को दिलाया l
वहीं दूसरी ओर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने तारांकित प्रश्न संख्या – 17/14/2812 द्वारा समस्तीपुर नगर निगम के वार्ड संख्या -29, नारायणपुर डढ़िया में दोनों जलापूर्ति केन्द्र के जले हुए मोटर को बदलने की मांग करते हुए कहा विगत 01 वर्ष से यहां जलापूर्ति पूर्णतः बाधित है l जल्द से जल्द यहां जलापूर्ति को सुचारू किया जाना चाहिए l संबंधित मंत्री ने सदन को बतलाया कि उक्त वार्ड के जलापूर्ति को 01 माह में चालू करा दिया जाएगा l