#MNN24X7 समस्तीपुर, 18 दिसंबर, डिजिटल इंडिया की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए भारतीय डाक विभाग ने देशभर के डाकघरों में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के जरिए भुगतान की सुविधा पूरी तरह लागू कर दी है। समस्तीपुर डाक प्रमंडल के सभी प्रधान डाकघर, उप डाकघर और शाखा डाकघरों में अब ग्राहक स्पीड पोस्ट, पार्सल, डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा प्रीमियम जमा और अन्य सेवाओं के लिए कैश के बजाय UPI से आसानी से भुगतान कर सकेंगे।
यह सुविधा डाक विभाग के आईटी 2.0 मॉडर्नाइजेशन प्रोजेक्ट के तहत लागू की गई है, जिसमें डायनामिक क्यूआर कोड की व्यवस्था की गई है। ग्राहक अपने मोबाइल पर गूगल पे, फोनपे, भीम या अन्य UPI ऐप से क्यूआर कोड स्कैन करके तुरंत भुगतान कर सकते हैं। इससे लंबी कतारों और नकद लेन-देन की झंझट से मुक्ति मिलेगी, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में जहां डाकघर बैंकिंग और डाक सेवाओं का प्रमुख केंद्र हैं।
समस्तीपुर डाक अधीक्षक रोबिन चंद्र के अनुसार, यह बदलाव अगस्त 2025 से चरणबद्ध तरीके से शुरू हुआ था और अब पूर्ण रूप से लागू हो चुका है। इससे न केवल लेन-देन तेज होगा, बल्कि पारदर्शिता भी बढ़ेगी। ग्राहकों को रियल-टाइम ट्रैकिंग और एसएमएस अपडेट की सुविधा भी मिल रही है।
इसके अलावा, प्रधान डाकघर में वरिष्ठ नागरिकों,दिव्यांगजनों, महिलाओं और अभिकर्ताओं के लिए अलग से काउंटर खोला गया है। डाकपाल रामकांत राय ने बताया कि इससे इन वर्गों के ग्राहकों को प्राथमिकता के साथ तेज सेवा मिलेगी। साथ ही, पत्रों की बुकिंग अब प्रधान डाकघर में सुबह 7 बजे से रात 7 बजे तक उपलब्ध है, जिससे कार्यालयीन समय के बाद भी ग्राहकों को सुविधा मिलेगी।
डाक विभाग की इस पहल से बिहार के समस्तीपुर जैसे क्षेत्रों में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा मिलेगा, जिससे वित्तीय समावेशन मजबूत होगा। ग्राहकों से अपील की गई है कि वे इन नई सुविधाओं का अधिक से अधिक उपयोग करें।
