#MNN24X7 समस्तीपुर। लाइब्रेरी से लौट रहे दो छात्रों से समस्तीपुर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सोनवर्षा मोहल्ला में 4–5 लड़कों के गिरोह ने मोबाइल छीन लिया। घटना के बाद छात्र किसी तरह जान बचाकर मौके से भागने में सफल रहे।
पीड़ित छात्रों ने तत्काल डायल 112 पर घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों छात्रों को साथ लेकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के इलाकों में जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि वारदात के बाद भागते हुए दो बदमाश पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान में जुटी है।
फिलहाल इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
