#MNN24X7 समस्तीपुर, 6 अगस्त, समस्तीपुर में हवाईअड्डा बनाने, भोला टाॅकीज, मुक्तापुर, अटेरन चौक पर रेल औवरब्रीज बनाने, मगरदहीघाट पर एक और औवरब्रीज बनाने, शहर में शौचालय एवं मूत्रालय का निर्माण करने, समस्तीपुर के विभूतियों का मूर्ति लगाने आदि मांगों को लेकर बुधवार को डीआरएम चौक पर समस्तीपुर जिला विकास संघर्ष मोर्चा के बैनर तले जुलूस निकालकर सभा किया गया।
सभा की अध्यक्षता परमानंद मिश्र ने की। संचालन मोर्चा के संयोजक शत्रुघ्न राय पंजी ने की। सभा को शंभू राय, विश्वनाथ सिंह हजारी, रघुनाथ राय, डोमन राय, भगवान लाल पासवान, टुनटुन राय, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, राम विनोद पासवान, शाहिद हुसैन, परमेश्वर यादव आदि ने संबोधित किया।
अपने संबोधन में मोर्चा के संयोजक शत्रुघ्न राय पंजी ने कहा कि समस्तीपुर के दूधपूरा हवाईअड्डा को जीर्णोद्धार करने की मांग वर्षों से की जाती रही है लेकिन इस ओर न सत्ता-सरकार और न ही जनप्रतिनिधि ध्यान दें रहे हैं जबकि जहां का कोई नाम नहीं था वहां हवाईअड्डा बनाया जा रहा है। उन्होंने समस्तीपुर सांसद का आलोचना करते हुए कहा कि बाहरी जनप्रतिनिधि को समस्तीपुर के विकास से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने इन मुद्दों को लेकर आंदोलन तेज करने की घोषणा की।