2 सौ करोड़ का जमीन खरीद का आरोप पर सांसद पुत्री एवं मंत्री पिता को स्थिति स्पष्ट करना चाहिए -सुरेंद्र प्रसाद सिंह ।

2 सौ करोड़ की जमीन खरीद का मामला मीडिया में आने पर समस्तीपुरवासी हतप्रभ-सुरेंद्र प्रसाद सिंह।

#MNN24X7 समस्तीपुर, 20 सितंबर,समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी एवं पिता मंत्री अशोक चौधरी की मिलीभगत से करीब 2 सौ करोड़ रूपए की जमीन खरीद की लगे आरोपों की जांच कर कारवाई की मांग भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने की है।

सांसद शांभवी चौधरी एवं पिता मंत्री अशोक चौधरी पर लगे आरोप मीडिया में आने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाकपा माले नेता ने भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की भाजपा-जदयू सरकार से मामले की जांच कर कारवाई की मांग की है। उन्होंने कहा है कि यह भ्रष्टाचार से जुड़ा गंभीर आरोप है। जननायक कर्पूरी ठाकुर की धरती शर्मशार है। चौक-चौराहें पर चर्चा है कि आखिर सांसद, विधायक, मंत्री को इतनी बड़ी राशि कहां से आती है। इस गंभीर मामले में समस्तीपुर सांसद से आगे आकर प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समस्तीपुर वासियों के समक्ष वस्तु स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है।

विदित हो कि जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए पिता-पुत्री द्वारा मिलीभगत कर एनजीओ मानव वैभव विकास ट्रस्ट के माध्यम से शांभवी चौधरी व परिजनों नाम पर 2 सौ करोड़ रूपये की जमीन खरीद करने का आरोप लगाया है। बिक्रम में मात्र 10 लाख रुपए में सांसद के नाम पर 23 कट्ठा जमीन खरीदने एवं इनकम टैक्स का नोटीस मिलने के बाद पुनः 25 लाख रूपए तथाकथित विक्रेता मंत्री का पीए योगेंद्र दत्त के खाता में ट्रांसफार्मर किये जाने का आरोप लगाया है।

मीडिया में मामला आने पर जिले के चौक-चौराहें पर इसकी चर्चा सरेआम हो रही है। जनता हतप्रभ है कि इतनी बड़ी राशि आखिर आया कहां से किसी सांसद और मंत्री के पास आता है।