फैक्ट्री में श्रम कानून की धज्जियां उड़ाया जा रहा-ऐक्टू राज्य सचिव।

मजदूर के मौत की सूचना एवं शव छुपाने वाले सेफ्टी मैनेजर पर एफआइआर नहीं होने से ग्रामीणों का आक्रोश भड़का- ऐक्टू राष्ट्रीय उपाध्यक्ष।

श्रम, प्रदूषण एवं फैक्ट्री एक्ट की धज्जियां उड़ा रहा सीमेंट फैक्ट्री- बंदना सिंह।

एफआईआर से निर्दोष लोगों का नाम हटाने, गिरफ्तारी पर लगाने एवं घटना के जिम्मेवार सेफ्टी मैनेजर पर एफआईआर दर्ज करने को लेकर बंगरा थानाध्यक्ष से मिला जांच टीम-जीबछ पासवान।

#MNN@24X7 ताजपुर/समस्तीपुर 17 दिसंबर,ऐक्टू राष्ट्रीय सचिव सह एमएलसी शशि यादव,ऐक्टू के राज्य सचिव रणविजय कुमार, ऐक्टू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एस० के० शर्मा, भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य बंदना सिंह एवं खेग्रामस के राज्य उपाध्यक्ष जीबछ पासवान के नेतृत्व में भाकपा माले एवं ऐक्टू की दो दिवसीय संयुक्त राज्य स्तरीय जांच टीम ने सोमवार एवं मंगलवार को बहुचर्चित अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री कांड की जांच की।

जांच टीम फैक्ट्री प्रबंधक से मिलकर घटना का विस्तृत ब्योरा लिया। तत्पश्चात घटना स्थल एवं फैक्ट्री का निरिक्षण किया। जांच टीम ग्रामीणों से मिलकर घटना एवं फैक्ट्री प्रबंधन की भूमिका की भी जानकारी ली। टीम ने गिरफ्तार लोगों के परिजनों, ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों से भी बातचीत की। मुर्गियाचक, नूराचक, सरसौना वार्ड-13 आदि का दौरा भी किया। गिरफ्तारी के बाद विरोध करने पर छोड़े गये नाबालिग, पुलिस पिटाई के शिकार महिला-पुरूष से भी मुलाकात कर हालचाल जाना।

तत्पश्चात विधायिका शशि यादव के नेतृत्व में जांच टीम ने बंगरा थानाध्यक्ष से मिलकर मजदूर के मौत की सूचना एवं शव को गायब करने की फिराक में लगे सेफ्टी मैनेजर आदित्य कुमार झा पर एफआईआर दर्ज करने, एफआईआर से निर्दोष लोगों का नाम हटाने, निर्दोष लोगों की गिरफ्तारी पर रोक लगाने, श्रम कानून, प्रदूषण कानून, फैक्ट्री कानून आदि की धज्जियां उड़ाने वाले फैक्ट्री प्रबंधन पर जांच कर कारवाई करने आदि की मांग की।

मौके पर पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए एमएससी शशि यादव ने कहा कि मृत्यु की सूचना नहीं छुपाया जाना, सदर अस्पताल के चिकित्सक द्वारा मृत घोषित करने के बाद गायब करने की नियत से अस्पताल से शव लेकर फरार होने वाले सेफ्टी मैनेजर पर कारवाई की गई होती तो ग्रामीणों का आक्रोश नहीं भड़कता और इतनी बड़ी घटना नहीं घटती। उन्होंने कहा कि फैक्ट्री प्रबंधन के मनमानी मनमानी एवं एक पक्षीय रवैया के कारण 2 अक्टूबर 2023 को फैक्ट्री में मुजफ्फरपुर के मनियारी निवासी ट्रक चालक मो० यूसूफ की मौत मामले में मुआवजा देने में वादाखिलाफी से भी नाराज़ थे‌। यदि ग्रामीणों की मांग के अनुसार पुलिस फैक्ट्री प्रबंधन पर कारवाई कर देती तो जनता उग्र नहीं होती। उन्होंने इस प्रशासनिक विफलता के खिलाफ सड़क से सदन तक संघर्ष चलाने की घोषणा की।

ऐक्टू राज्य सचिव रणविजय कुमार ने कहा कि फैक्ट्री श्रम कानून, प्रदूषण कानून एवं फैक्ट्री कानून की धज्जियां उड़ा रही है। फैक्ट्री में न प्रशिक्षित वर्कर है और न ही बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर है। प्रदूषण से आसपास का गांव- टोला, खेत- खलिहान बर्बाद हो रहा है। इसे लेकर किसानों- ग्रामीणों में नाराजगी है जो कभी भी प्रस्फुटित हो सकता है। फैक्ट्री प्रबंधन इसे दूर करने करने को आगे बढ़ें।

मौके पर भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, जिला कमिटी सदस्य आसिफ होदा, जयंत कुमार, प्रखंड कमिटी सदस्य प्रभात रंजन गुप्ता, शंकर महतो, मो० क्यूम, अर्जुन कुमार आदि उपस्थित थे।