धान-गेहूं खरीद, खाद वितरण, जमा राशि निकासी से जनता हो रही वंचित-माले।
अध्यक्ष द्वारा किया गया घोटाला का पर्दाफाश न हो इसलिए सहकारिता पदाधिकारी चुनाव नहीं कराते-माले।
#MNN24X7 ताजपुर/समस्तीपुर, प्रखंड के आधारपुर, माधोपुर दिधरूआ, ताजपुर समेत कई अन्य पैक्स 6 महीने पहले सुपरसीड (5 साल का निर्वाचन अवधि से अधिक समय) हो गया लेकिन इसका चुनाव नहीं कराया गया फलत: पंचायत के किसान इसका खामियाजा भुगत रहे हैं। चाहे उनकी धान खरीद का मामला हो, या खाद प्राप्ति का मामला या फिर जमा राशि का निष्कासन का मामला हो, पंचायतवासी सबसे वंचित हैं।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि आधारपुर समेत माधोपुर दिधरूआ, ताजपुर समेत अन्य पैक्स करीब 6 महीना पहले सुपरसीड हो गया। निर्वाचित भंग है लेकिन आजतक सहकारिता पदाधिकारी द्वारा पैक्स का चुनाव नहीं कराया गया जो जनता के साथ खिलवाड़ है। पैक्स चुनाव नहीं होने के कारण संबंधित पंचायत में न धान-गेहूं खरीद हो रहा है और न ही जनता के बीच खाद वितरण हो रहा है और न ही जनता की जमा राशि का निष्कासन हो रहा है।
माले नेता ने चुनाव नहीं कराने के पीछे का वजह बताते हुए कहा कि सहकारिता पदाधिकारी का अध्यक्ष से मेलजोल है। पैक्स अध्यक्ष द्वारा किये गये घोटाले में सहकारिता पदाधिकारी भी संलिप्त हैं। भंडाफोड़ होने के डर से 6 महीना बितने के बाद भी चुनाव नहीं कराया गया है। उन्होंने इसकी जांच सहकारिता विभाग के वरीय पदाधिकारी से कराकर उक्त पंचायतों में पैक्स चुनाव यथाशीघ्र कराने की मांग की अन्यथा पंचायत वासियों को एकताबद्ध कर आंदोलन का रूख अख्तियार करने की चेतावनी दी।