19 मार्च को 11बजे से ताजपुर प्रखंड-अंचल घेराव की सफलता को ले खेग्रामस-माले ने चलाया जन संपर्क अभियान।
दाखिल-खारिज एवं परिमार्जन में घूसखोरी चरम पर- प्रभात रंजन गुप्ता।
आवास योजना में घूसखोरी पर रोक लगे- सुरेंद्र प्रसाद सिंह।
#MNN@24X7 ताजपुर/समस्तीपुर
खेग्रामस एवं भाकपा माले ने मंगलवार को नगर परिषद एवं प्रखंड क्षेत्र में संयुक्त रूप से जन संपर्क अभियान चलाकर 19 मार्च को 11 बजे से प्रखंड-अंचल घेराव में भाग लेकर सफल बनाने की अपील ताजपुर वासियों से की है।
जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए खेग्रामस प्रखंड सचिव प्रभात रंजन गुप्ता एवं भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि सभी गरीब परिवारों को 72 हजार से कम का आय प्रमाण-पत्र एवं मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना का 2-2 लाख रूपये देने, भूमिहीन को वासभूमि एवं आवास, सरकारी जमीन पर बसे को पर्चा, पहुंचपथ से बंचित दलितों-गरीबों के गांव-टोले में पहुंचपथ बनाने, पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर जाॅबकार्ड देने, स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने एवं 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने, वृद्धावस्था- मोसमाती- दिव्यांग पेंशन 3 हजार रूपए महीना देने, मनरेगा में 2 सौ दिन काम एवं 6 सौ रूपए दैनिक मजदूरी देने, दाखिल-खारिज एवं परिमार्जन के नाम पर हो रहे लूट पर रोक लगाने, समूह एवं माइक्रोफाइनेंस कंपनी का लोन माफ करने, राशन में चीनी, चना, तेल, दाल आदि शामिल करने आदि मांगों को मजबूती से उठाया जाएगा।
खेग्रामस प्रखंड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता, भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह आदि के नेतृत्व में नगर-प्रखंड क्षेत्र के मुर्गियाचक, बहादुरनगर, रहीमाबाद, चित्रसेन पोखर, हरिशंकरपुर बघौनी, मोतीपुर आदि क्षेत्रों में मंगलवार को सघन जनसंपर्क अभियान चलाकर कार्यक्रम में भाग लेकर सफल बनाने की अपील की।