#MNN@24X7 समस्तीपुर, आज सोमवार को समस्तीपुर के स्थानीय विधायक सह बिहार विधानसभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत करीब 02 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित 02 सड़को का उद्घाटन फीता काट कर व नारियल फोड़ कर किया। जिसमे प्रमुख रूप से रहीमपुर रुदौली चौक से रामजपित महतो का के घर होते हुए विक्रमपुर बांदे तक 1.49 करोड़ की लागत से निर्मित 2.1 Km सड़क तथा रहीमपुर रुदौली पोखर के निकट से साह टोला होते हुए बेझाडीह पंचायत जाने वाली 50 लाख की लागत से निर्मित 01Km लंबी सड़क शामिल है l
विधायक ने कहा कि किसी भी जगह के विकास के लिए सड़कों का होना अति आवश्यक है। सड़कों के बिना आज का जीवन बड़ा कठिन है। यही कारण है कि समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र में नयी-2 सड़कों का उद्घाटन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछा है। जहां बाकी है, वहां कार्य किया जा रहा। उन्होंने कहा कि विद्यालय भवन, बाईपास सड़क, शेड, अस्पताल, ITI कॉलेज, बूढ़ी गंडक नदी पर पुल, पुस्तकालय, नाट्य कला मंच हेतु स्टेज, एक्सप्रेस वे, सामुदायिक भवन, चबूतरा सहित कई विकास के कार्य उनके कार्यकाल में पूरा किया गया है। कई सड़क व पुल जो पिछले कई दशकों से यहां के लिए पुरानी मांग थी, उसे पूरा किया गया है। हकीमाबाद पंचायत के राज घाट से नागरबस्ती के बीच बूढ़ी गंडक नदी पर पुल का निर्माण कार्य बेहद तेजी से जारी है l
उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र की जनता के लिए उनके सुख- दुख में हमेशा खड़ा रहा हूं। यहां के सर्वांगीण विकास व समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक विकास की किरण पहुंचाना ही लक्ष्य है। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय निगम पार्षद अनीता देवी तथा संचालन राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने की।
इस अवसर पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, नगर पार्षद अनीता देवी, राजद जिला महासचिव राकेश यादव, प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, वरिष्ठ नेता रामजपित महतो, मीडिया प्रभारी मन्नू पासवान, युवा राजद के प्रदेश महासचिव डाo सूरज दास, युवा राजद जिलाध्यक्ष पप्पू यादव, सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष महेश राय, युवा राजद नेता संतोष कुमार, मोती सहनी,पवन कुमार राय, रवि आनंद, मुकेश यादव, राकेश कुमार कुशवाहा, मनोज पटेल, लालू कुमार यादव, नीरज सुमन, रामप्रीत राय, जगदीश चौपाल, रामनारायण राय, कमलेश साह,चंदू महतो,आजाद सिंह,रणधीर कुमार राय, अनिल कुमार, महेंद्र महतो, राजदेव महतो,रायबहादुर महतो, महेंद्र महतो,सोनेलाल महतो,चिरंजी लाल महतो, मो० आजाद आदि सहित दर्जनों गणमान्य मौजूद रहे।