भाकपा माले ने मोतीपुर में किया जन संवाद का आयोजन।

#MNN@24X7 ताजपुर/समस्तीपुर आगामी 2 मार्च को पटना के गांधी मैदान में भाकपा माले का बदलो बिहार महाजुटान रैली गरीबों-वंचितों के हक-अधिकारों की दावेदारी के लिए होगा। इस महाजुटान से हम वास-आवास की गारंटी, गरीबों को आय प्रमाण पत्र देने और भूमिहीनों को वासभूमि, स्कीम वर्करों को राज्य कर्मी का दर्जा देने, 2 सौ यूनिट बिजली फ्री देने, पेंशन की राशि को 3 हजार रूपये करने आदि की मांगों को राजनीतिक गलियारों तक पहुंचाना चाहते हैं। जदयू-भाजपा की सरकार में गरीबों के साथ जो धोखा और दमन हुआ है, उसका भयावह मंजर राज्य में चारों ओर दिखाई दे रहा है। सभी सरकारी विभाग और कार्यालय चरम भ्रष्टाचार के गिरफ्त में है। जनता को कोई सुनने वाला नहीं है। उक्त बातें भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने मोतीपुर में जन संवाद के दौरान कहा।

मौके पर किसान नेता ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, ललन दास, भाकपा माले के राजदेव प्रसाद सिंह, शंकर सिंह, मोतीलाल सिंह, सांझा देवी, सुनीता देवी महेश्वर शर्मा आदि मौजूद थे।

किसान नेता ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर जनता से जन संवाद कर भाकपा माले मूलभूत मुद्दों पर उन्हें एकजुट करने के प्रयास में जुटे हुए हैं ताकि जदयू-भाजपा की डबल इंजन की नीतीश सरकार के कुशासन का वास्तविक चेहरा जनता के सामने स्पष्ट हो सके।

वहीं माले नेता राजदेव प्रसाद सिंह ने 2 मार्च को पटना में होने वाले महाजुटान के संबंध में कहा कि जनता में महाजुटान को लेकर काफी उत्साह है। बिहार में बड़े राजनीतिक बदलाव की सुगबुगाहट जमीनी स्तर पर देखने को मिल रही है। मोतीपुर से बड़ी संख्या में ग्रामीण 2 मार्च को पटना के गांधी मैदान में बदलो बिहार महाजुटान रैली में भाग लेंगे।