#MNN24X7 ताजपुर/समस्तीपु, 2 मई, वक्फ संशोधन कानून विरोधी प्रदर्शन 3 मई को 9.30 बजे समस्तीपुर शहर के चीनी मिल चौक से शुरू होगा। इसमें ताजपुर नगर-प्रखंड से बड़ी संख्या में भाकपा-माले कार्यकर्ता समेत आमजन शामिल होंगे।

उक्त बातें भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सह इंकलाबी नौजवान सभा के जिला अध्यक्ष आसिफ होदा ने उक्त कार्यक्रम को बड़ी भागीदारी से सफल बनाने के उद्देश्य से निकाले गये टेम्पू-लाउडस्पीकर प्रचार के दौरान नगर- प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहे पर नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा लाया गया वक्फ संशोधन कानून दुराग्रहपूर्ण के साथ मुस्लिम समुदाय व संविधान में प्रदत्त धार्मिक स्वतंत्रता पर प्रत्यक्ष हमला है। यह विभाजन की राजनीति से ओतप्रोत है। यह कानून मुस्लिम धर्मावलंबियों और उनकी पहचान के साथ उनकी मजहबी मामले में टांग अड़ाने जैसा है। उन्होंने जनता से इस कानून का प्रतिरोध करते हुए देश की गंगा-जमुनी तहजीब को अक्षुण्ण रखने हेतु इस सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए इसे वापस किए जाने तक संघर्षरत रहने की अपील की। मौके पर वाहीद होदा, सरवर वसीम, मो० रहमान आदि थे।

उक्त आशय की जानकारी भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने दी।