30 जनवरी तक बदमिजाज एवं सिरफिरा बीडीओ को सस्पेंड नहीं किया गया तो आंदोलन तेज होगा- उमेश कुमार।
कर्पूरी ठाकुर की कर्मभूमि ताजपुर बदमिजाज एवं सिरफिरा बीडीओ को बर्दाश्त नहीं करेगा- सुरेंद्र प्रसाद सिंह।
नीतीश सरकार में नौकरशाही चरम पर- ललन कुमार।
#MNN@24X7 ताजपुर/समस्तीपुर 23 जनवरी मुरादपुर बंगरा के निवालिग द्वारा प्रखंड परिसर में फेंका गया थूक को झारू से साफ करवाने, पानी से धुलवाने, माफी मांगने के बाबजूद पुलिस के हवाले किये जाने की जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा से सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपी बदमिजाज एवं सिरफिरे बीडीओ गौरव कुमार को सस्पेंड करने की मांग पर 24 जनवरी को भाकपा माले द्वारा ताजपुर एनएच के राजधानी चौक पर आहूत मानव श्रृंखला आंदोलन के मद्देनजर गुरूवार को जिलाधिकारी के पहल पर अनुमंडलाधिकारी दीलीप कुमार द्वारा 30 जनवरी तक जांच कार्य पूर्ण कर बीडीओ पर कारवाई के लिखित पत्र देकर मानव श्रृंखला आंदोलन को स्थगित करवाया गया।
कार्यक्रम की तैयारी को लेकर ताजपुर के जनता मैदान में आहूत एक भीड़ भरा बैठक को संबोधित करते हुए अनुमंडलाधिकारी के यहां से लौटकर भाकपा माले जिला सचिव उमेश कुमार, जिला स्थाई समिति सदस्य ललन कुमार एवं ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को देते हुए कहा कि ताजपुर वासियों का मांग जायज है और जायज मांगों को लेकर भाकपा माले, किसान महासभा, खेग्रामस, आरवाईए, आइसा, इंसाफ मंच आदि संगठन संघर्ष चलाती रही है। हमलोग कर्पूरी ठाकुर की धरती को कलंकित करने वाले बीडीओ को सस्पेंड कराने से लेकर यहां से हटाने तक आंदोलन जारी रखेंगे।
मौके पर भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य आसिफ होदा, किसान महासभा के ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, खेग्रामस के प्रभात रंजन गुप्ता, आरवाईए के मो० एजाज, इंसाफ मंच के मो० अबुबकर, मनोज कुमार सिंह, संजीव राय, शंकर महतो, पूर्व पंसस नौशाद तौहीदी, सुनील शर्मा, मोतीलाल सिंह, मो० सज्जाद, मो० शाद तौहीदी, मो० मुखलिस तौहीदी, चांद बाबू, राॅकी खान, परवेज कलीम, अरशद कुमार बबलू समेत कुशवाहा समाज के गणमान्य लोग समेत बड़ी संख्या में प्रखंड वासी उपस्थित थे। अंत में भाकपा-माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने 24 जनवरी को राजधानी चौक पर आहूत मानव श्रृंखला समेत अन्य कार्यक्रम 30 जनवरी तक स्थगित करने की घोषणा की।