करीब 35 रूपये किसान को देकर 97 रूपये ग्राहक से वसुलती है सुधा- सुरेंद्र प्रसाद सिंह।

सुधा दूध की कीमत बढ़ा ली लेकिन किसानों के लिए कीमत बढ़ोतरी की कोई सूचना नहीं।

किसानों की हकमारी के खिलाफ होगा आंदोलन- राजदेव प्रसाद सिंह।

#MNN24X7 ताजपुर/समस्तीपुर 23 मई, सुधा द्वारा दूध की कीमतों में 2-3 रूपये की बढ़ोतरी किये जाने से दूध सामग्री समेत अन्य चीजों की महंगाई बढ़ेगी जो पूरी तरह अनुचित है। ऐसा ही बढ़ोतरी इस साल में दूसरी बार है जबकि किसानों के दूध की कीमत 32-35 रूपये के बीच अटका हुआ है। अब सुधा फुल क्रीम दूध (गोल्ड) 62 के जगह 65 में, सुधा शक्ति दूध 55 के जगह 57 में, गाय का दूध 52 के जगह 54 में एवं टोंड दूध 50 के जगह 52 में बेचेगी।

इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रखंड अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह ने कहा है कि किसानों के गाय का दूध का दाम 32 से 35 रूपये लीटर है लेकिन मिथिला दुग्ध उत्पादक का रेट 52 से 65 रुपया प्रति लीटर है। उसमें भी टोंड दूध जिसमें 80% क्रीम निकाल कर बेचती है। दूध और क्रीम दोनों मिलाकर देखा जाये तो 1 लीटर दूध में 150 ग्राम क्रीम निकलता है और 150 ग्राम क्रीम का कीमत 45 एवं टोंड दूध का कीमत 52 रूपये अगर जोड़कर देखा जाये तो 97 रुपया प्रति लीटर मिथिला दुग्ध उत्पादन समिति कमाता है जबकी किसान को 32-35 रूपये देती है। यह किसानों समेत ग्राहकों के साथ लूट है और इस लूट के खिलाफ दुग्ध उत्पादक किसानों को ईकट्ठा कर अखिल भारतीय किसान महासभा आंदोलन का रूख अख्तियार करेगी।

भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि किसान दूध का कीमत बढ़ाने के लिए संघर्षरत हैं लेकिन किसानों के दूध का कीमत बढ़ाने के जगह सुधा खुद अपने दूध का कीमत बढ़ा ली। यह मुनासिब नहीं है।

मोतीपुर के पशुपालक किसान सह किसान महासभा के नेता राजदेव प्रसाद सिंह ने कहा है कि किसानों की हकमारी एवं सुधा की मनमानी के खिलाफ पशुपालक आंदोलन का रूख अख्तियार करेंगे।