विकास योजनाओं में कमीशनखोरी के खिलाफ नगर निगम का घेराव मंगलवार को- सुरेंद्र प्रसाद सिंह ।
जेई, ठेकेदार आदि के बीच कमीशन राशि फाइनल नहीं होने से काम अधूरा छोड़ा गया, जांच कर कारवाई हो-सुरेंद्र प्रसाद सिंह।
#MNN24X7 समस्तीपुर, 1 सितंबर जलनिकासी हेतु सड़क काटकर स्लैब बनाने का काम कमीशनखोरी के कारण बंद किए जाने के खिलाफ विवेक विहार मुहल्ला विकास समिति के बैनर तले मंगलवार को मुहल्लावासी नगर निगम कार्यालय का घेराव करेंगे।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए समिति के सचिव सह भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि करीब 6-7 साल पहले नाला सह सड़क निर्माण के दौरान मुहल्ला वासियों के विरोध के बाबजूद नाला के उपर 30-40 फीट की दूरी पर स्लैब बनाया गया था। इस वजह से नाला उड़ाही संभव नहीं हो पाया। लिखित शिकायत के बाद नगर निगम के जेई, अधिकारी, महापौर पति आदि पहुंचकर सड़क काटकर स्लैब बनाने का कार्य 21-22 सितंबर को शुरू किया। इसके बाद ठेकेदार जेनरेटर, कटिंग मशीन आदि लेकर चले गये। पूछने पर रोज ‘कल से काम शुरू करेंगे’ जबकि एक नगर निगम कर्मी ने ही बताया कि जेई, ठेकेदार आदि के बीच कमीशन राशि फाइनल नहीं होने के कारण कार्य को रोक दिया गया है। इधर मुहल्लावासी एवं राहगीर बिना स्लैब पानी भरे नाले में गिरकर घायल हो रहे हैं। यही हाल नगर निगम क्षेत्र के अन्य कई मुहल्लों का भी है।
माले नेता ने कहा कि परेशान मुहल्लावासी मंगलवार को 11 बजे से नगर निगम कार्यालय का घेराव करेंगे। उन्होंने कहा कि नगर निगम में पीड़ितों का कोई सुनने वाला नहीं है। कार्यालय दलाल-माफिया द्वारा चलाया जा रहा है। बिना कमीशनखोरी के एक भी काम नहीं होता है।