“चुनाव चोर गद्दी छोड़” नारे के तहत भाकपा माले ने निकाला जुलूस।
#MNN24X7 समस्तीपुर, 11 अगस्त, सोमवार को बड़ी संख्या में भाकपा माले कार्यकर्ता शहर के मालगोदाम चौक इकट्ठा होकर अपने-अपने हाथों में झंडे, बैनर एवं नारे लिखे तख्तियां लेकर शहर के मालगोदाम चौक से जुलूस निकाला। नारे लगाते हुए जुलूस बाजार भ्रमण के बाद मालगोदाम चौक पहुंचकर जुलूस सभा में तब्दील हो गया।”चुनाव चोर गद्दी छोड़” नारे के तहत भाकपा माले ने जुलूस निकालकर प्रतिरोध सभा किया।
सभा की अध्यक्षता भाकपा माले जिला सचिव उमेश कुमार ने किया। भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य उपेंद्र राय, अनील चौधरी, जयंत कुमार, डा० खुर्शीद खैर समेत राजेश ठाकुर, दीनबंधु प्रसाद, महेश पासवान, कुंदन राय, मिथिलेश कुमार आदि ने सभा को संबोधित किया।
सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण की आड़ में मतदाताओं को वोट के अधिकार से वंचित करने की साज़िश की जा रही है। आज देश में वोट चोरी कर सरकार बनाया जा रहा है। यह लोकतंत्र एवं संविधान पर हमला है।
सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य डा० खुर्शीद खैर ने कहा कि हमें आजादी, लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष तेज करना चाहिए।