#MNN@24X7 जन सुराज पदयात्रा के दौरान वैशाली में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि इस सभा में जितने भी लोग बैठे हैं, आप सभी ने कभी अपने बच्चों की शिक्षा और रोज़गार पर वोट नहीं दिया है, तो फिर आप क्यों कहते है कि शिक्षा और रोज़गार नहीं है। जो ताला आप खोलना चाहते हैं, उसकी चाभी आपको लगानी पड़ेगी, तो जब तक आप शिक्षा और रोज़गार के नाम पर वोट नहीं देंगे, तब तक बिहार में शिक्षा और रोज़गार भी नहीं मिलेगा और आपकी गरीबी दूर भी नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि 5 किलो अनाज, नाली गली से ग़रीबी दूर नहीं होगी। यदि आपके बच्चे पढ़ लिखकर के कामयाब हो जाएँगे तो आपकी ग़रीबी ख़ुद ख़त्म हो जाएगी। गरीबी तब दूर होगी जब आपके पढ़ लिखे बच्चों को रोज़गार मिल जाएगा। इस पदयात्रा के जरिए यही समझा रहे हैं कि एक बार अपने बच्चों के चेहरे पर वोट कीजिए, शिक्षा और रोज़गार के नाम पर वोट कीजिए। आपकी दुर्दशा सुधर जाएगी।