स्थानीय नेताओं द्वारा किए गए वादे निकले हवा-हवाई। – आनन्द मिश्रा।
आनंद मिश्रा के नेतृत्व में सारण जिले में युवा संघर्ष यात्रा का आज तीसरा दिन।
#MNN@24X7 सारण, जन सुराज पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा के नेतृत्व में चल रही युवा संघर्ष यात्रा सारण जिले पहुंची हैं। यात्रा के तीसरे दिन आनंद मिश्रा ने प्रेसवार्ता को संबोधित किया जहां उन्होंने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात की। उन्होंने कहा कि बिहार का प्रशासन अपने शासन को बेवकूफ बना रहा है। जमीन पर दलालों का ग्रुप चल रहा है जो अपने अफसर को गलत फीडबैक दे रहें। मुख्यमंत्री आते हैं जिले में तो सभी चीजों की सज्जा सजावट की जाती है, उनके जाते ही हालत पहले जैसी ही हो जाती है। बक्सर में मुख्यमंत्री के जाते ही लोग गमला उठा कर भागने लगे। इससे कहीं न कहीं जनता को बेवकूफ बनाया जा रहा। इसलिए जन सुराज इन्हीं चीजों को समझने केलिए ग्राउंड पर उतरी है।
आनंद मिश्रा ने बिहार के मौजूदा हालात पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि देश में हर वर्ग केलिए बहुत सारी योजनाएं है लेकिन भ्रष्टाचार के कारण कोई भी योजना धरातल पर नहीं पहुंच पाती। उदाहरण के तौर पर प्रधानमंत्री आवास योजना या वृद्धा पेंशन योजना का लाभ लेने केलिए आपको कई जगह रिश्वत देना होता है। जन सुराज यह संघर्ष इसलिए कर रहा हैं क्योंकि पूरे बिहार को अगर आप देखेंगे, तो हर जगह संघर्ष की ही कहानी मिलती है। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम इस राज्य को बेहतर बनाएं और समस्याओं को सुलझाएं। हम इसे ही बदलने निकले हैं।
आगे आनंद मिश्रा ने सारण के स्थानीय विधायक द्वारा चीनी मिल की शुरुआत करने के वादे पर सवाल उठाया और कहा कि यह मुख्य मुद्दा है, उन्होंने यह वादा कर के जनता से वोट मांगा था लेकिन नेता जी गायब हैं। वहीं बालू माफिया और बढ़ते अपराध पर भी सवाल उठाया।