#MNN@24X7 सीतामढ़ी/पूर्वी चंपारण। कालिया गिरोह का शार्प शूटर व 50 हजार का इनामी बदमाश विजय झा पिस्टल के साथ गिरफ्तार।

एसपी के निर्देश पर सदर डीएसपी राम कृष्णा के नेतृत्व में डुमरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, डीआईओ की टीम एवम अन्य पुलिस बल ने बेरबास मोड़ से किया गिरफ्तार, कातिब नंदकिशोर हत्याकांड,एके 56 बरामदगी और मुखिया श्रीनारायण सिंह के भाई नवल किशोर की हत्या समेत दर्जनों मामलो में था वांछित।