दरभंगा। रविवार को अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर दरभंगा के लहेरियासराय स्थित पुलिस लाइन से निकली डीएसपी, सर्वेश कुमार के नेतृत्व में नशा मुक्ति दिवस पर मिनी मैराथन दौड़। जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस लाइन के जवानों ने भाग लिया। नशा से होने वाली बीमारियों,परेशानियों के बारे में बताया गया। साथ ही यह संकल्प भी लिया गया कि बिहार में शराबबंदी को पूर्ण रूप से लागू करने में अपना अपना योगदान देंगे।

जनता को जागरूक करने के लिए पुलिस लाइन से मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ में बैनर व स्लोगन भी लगाए गए थे। जिस पर नशा से समाज व खुद को मुक्त रखने का संदेश दिया गया था। पुलिस लाईन से नाका 6 यातायात थाना होते हुए हॉस्पिटल रोड,कर्पूरी चौक से बेंता चौक होते हुए लहेरियासराय टावर चौक होते हुए पुलिस लाईन पर पहुंचकर रैली का समापन हुआ।