अयोध्या। किसी ने सच ही कहा है इश्क मोहब्बत का जुनून अगर सवार हो जाए तो यह उतरने का नाम नहीं लेता।जान जाती है तो जाए पर प्यार अमर रहेगा। ऐसा ही मामला एक प्रकाश में आया। फिल्मी स्टाइल में प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को गंवानी पड़ी अपनी जान। लेकिन क्राइम करके बचना ही नहीं नामुमकिन होता है, पुलिस ने क्राइम को अंजाम देने वाले सभी हत्यारों को गिरफ्तार करने का किया दावा, आशनाई में हुई थी दोनों युवकों की हत्या।
हैदरगंज थाना क्षेत्र में दो युवकों के शव मिलने के 24 घंटे के अंदर ही हैदरगंज पुलिस व एसओजी की टीम ने हत्यारों को किया गिरफ्तार। गोसाईगंज में दोनों की लाठी-डंडे से हत्या करने के बाद शव पिकअप में लादकर हैदरगंज कस्बे में फेंका गया था। पुलिस ने पिता-पुत्र समेत पांच हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयोग डंडा, पिकअप बरामद किया।
प्रेस वार्ता के दौरान शैलेश पांडेय ने डबल मर्डर का खुलासा करते हुए बताया कि प्रतापगढ़ निवासी मृतक रवि मोदनवाल का गोसाईगंज के एक परिवार की युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। मृतक अपने दोस्त मनोज मोदनवाल के साथ प्रेमिका से मिलने पहुंचा था। इस बात की जानकारी जब युवती के परिजनों को हुई तो कुछ लोगो के साथ मिलकर गोसाईगंज थाना क्षेत्र के गोसाईगंज कस्बे के पास डंडे से मार कर दोनों युवकों की हत्या कर दी और शवों को छिपाने के लिए पिकअप में लादकर हैदरगंज कस्बे के बाहर ब्रह्म बाबा तिराहे के पास शव फेंक दिया था।
पुलिस की छानबीन में घटना का खुलासा हुआ है,हत्या में शामिल पांच आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है पांच अभी भी फरार है जल्दी ही पुलिस उनको भी गिरफ्तार कर लेगी। हत्या में प्रयोग किया गया डंडा, पिकअप व मृतक का बैग बरामद हुआ है।
आरोपियों की पहचान थाना गोसाईगंज के सूरज प्रकाश, संदीप मोदनवाल, शेरू उर्फ जगदेव सिंह, थाना आरजेबी के दिलीप मांझी व विष्णु उर्फ छोटू के रूप में हुई।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में हैदरगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा औऱ उनकी टीम व एसओजी प्रभारी अरसद खान और उनकी टीम शामिल रही।