•बिहार सरकार मरीजों का करा रही इलाज, कई मरीजों ने उठाया योजना का लाभ
•अनुदान के लिए निदेशक प्रमुख, स्वास्थ्य सेवा मे करना होगा आवेदन

समस्तीपुर /26 जून राज्य के आम जरूरतमंद और असाध्य रोग से ग्रसित रोगियों को आर्थिक सहायता देने के लिए मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष योजना का आरंभ किया गया है. इसमेंगंभीर रोगों से पीड़ित गरीब मरीजों के बेहतर इलाज को लेकर राज्य सरकार मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। इस कोष से 14 असाध्य बीमारियों के इलाज के लिए राशि दी जाती है। प्रदेश के अलावा राज्य के बाहर इलाज कराने पर भी कोष से सहायता दी जाती है।

इस योजना के तहत 20 हजार रुपए से लेकर पांच लाख रुपए तक की सहायता दी जाती है। मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष कमेटी की अनुशंसा पर सूची में शामिल 14 बीमारियों के अलावा भी अन्य दूसरी बीमारियों के इलाज के लिए सरकार की तरफ से एक लाख रुपए की सहायता राशि देने का प्रावधान है।

योजना के तहत सालाना कम आय तथा प्रदेश के सरकारी और सीजीएचएस (सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम) से मान्यता प्राप्त अस्पताल में इलाज कराने वाले रोगी को ही सहायता दी जाती है इन अस्पतालों से इलाज के लिए दूसरे प्रदेश में रेफर करने वाले रोगी को भी हृदय रोग, कैंसर, कुल्हा रिप्लेसमेंट, घुटना रिप्लेसमेंट, नस रोग, एसिड अटैक से जख्मी, बोन मेरौ ट्रांसप्लान्ट, एड्स, हेपेटाइटिस, कोकिलेर इम्प्लांट, ट्रांस जेंडर सर्जरी, नेत्र रोग समेत चौदह तरह की बीमारियों के इलाज के लिए सरकारी सहायता दी जाती है।असाध्य रोग से पीड़ित व्यक्ति को दी जानेवाली सहायता राशि संबंधित चिकित्सा संस्थान को क्रास चेक के माध्यम से दी जाती है.

कैसे करें आवेदन:

ऐसे इन कागजातों के साथ आवेदक को सचिवालय स्थित निदेशक प्रमुख, स्वास्थ्य सेवाएं, बिहार को अनुदान के लिए आवेदन समर्पित करना होगा. निदेशक प्रमुख की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा आवेदक को निर्धारित तिथि को बुलाया जायेगा. आवेदक के कागजातों और साक्ष्यों की जांच के बाद अनुदान की राशि जारी कर दी जायेगी है. राज्य के अंदर इलाज कराने वाले मरीजों के लिए अलग राशि निर्धारित है जबकि राज्य के बाहर इलाज करानेवालों के लिए अलग दर निर्धारित है. एक प्रकार के रोग में अलग-अलग इलाज के लिए भी भिन्न भिन्न राशि निर्धारित की गयी है.

जिले के कई मरीजों ने उठाया योजना का लाभ:

योजना के तहत जिले के गुंजन कुमार ग्राम हरपुर ऐलॉथ , थाना मुसरीघरारी गुर्दा प्रत्यारोपण के अनुदान राशि 275000, राम नरेश झा ग्राम मुस्तफापुर प्रखंड विभूतिपुर चर्म रोग के लिए अनुदान राशि 75000, राकेश कुमार दास ग्राम कमतौल प्रखंड ताजपुर, चर्म रोग के लिए अनुदान राशि 45000, विजय कुमार झा ग्राम शोभन थाना खानपुर, हृदय रोग के लिए अनुदान राशि 100000, मंटू कुमार ग्राम चकहबीब प्रखंड विभूतिपुर हड्डी रोग के लिए अनुदान राशि 70000 ,बोध नारायण झा ग्राम सिलोथ, थाना मुश्फील हृदय रोग के लिए अनुदान राशि 125000 ,शांति देवी ग्राम नामापुर कैंसर रोग के लिए अनुदान राशि 80000 सत्यम कुमार ग्राम नरहन प्रखंड विभूतिपुर कैंसर रोग के लिए अनुदान राशि 80000,मंजू देवी ग्राम देवीपट्टी प्रखंड सरायरंजन कैंसर रोग के लिए 60000, भूवनी देवी ग्राम भानपुर प्रखंड खानपुर कैंसर रोग के लिए अनुदान राशि 60000,उर्मिला देवी ग्राम निकसपुर प्रखंड ताजपुर कैंसर रोग के लिए 20000, रामप्रीत महतो ग्राम बलाही थाना वारिसनगर कैंसर रोग के लिए अनुदान का राशि 60000 का भुगतान किया गया.

अनुदान के लिए न्यूनतम आवश्यक योग्यता:

•रोगी बिहार का नागरिक होना अनिवार्य
•रोगी की प्रति वर्ष आय एक लाख रुपये से कम हो
•सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत आवास प्रमाण पत्र
•डीएम, एसडीओ या अंचलाधिकारी से निर्गत आय प्रमाणपत्र
•राज्य सरकार के अस्पताल या सीजीएचएस (सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम) से मान्यता प्राप्त अस्पताल के इलाज का पुरजा और मूल अनुमानित राशि