maithilinewsnetwork
बेवजह लाइन लगने से मिलेगी निजात।

मधुबनी,26 जून । जिला अस्पताल के दवा वितरण कक्ष में बोर्ड लगाया गया है, जिसमें दवाओं की उपलब्धता दर्शाई गई है। जैसे ही दवा खारिज की जाएगी, वैसे ही उसकी संख्या बोर्ड पर दिखाई देने लगेगी। इससे बाहर की दवा लिखने पर अंकुश लगेगा। अस्पताल में दवाओं का विवरण का बोर्ड लगने से मरीजों के साथ ही तीमारदार देख सकेंगे।

सरकारी अस्पतालों में हो रही धांधली पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से दवा वितरण कक्ष में बोर्ड लगाया गया है। जिस पर दवाओं की उपलब्धता दिखाई देगी। इसके कौन सी सुई-दवा दवा वितरण कक्ष में है और कौन सी नहीं है। यह सब दिखेगा। जिससे उन्हें दवाओं की उपलब्धता व अनुपलब्धता की जानकारी समय रहते हो सकेगी।

मरीजों को दवा की आसानी से मिल जाएगी जानकारी :

सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने बताया अस्पताल आने वाले मरीजों के लिये अच्छी खबर है। अब उनको यहां दवाई लेने के लिये मारामारी नहीं करनी पड़ेगी। उनको बड़ी आसानी से दवा के काउंटर पर कौन सी दवा है और कौन सी नहीं है की जानकारी आसानी से मिल जायेगी। अस्पताल में दवा कितनी बची है, उसकी कितनी संख्या उपलबध है इसकी भी जानकारी मिल जायेगी।

सदर अस्पताल में रोजाना हजारों की संख्या में मरीज इलाज कराने आते हैं। पर्चा बनवाने और डॉक्टरों को दिखाने के बाद दवाइयों को लेने के लिये उनको काफी मारा-मारी करनी पड़ती है। महंगी-महंगी दवाइयां यहां मुफ्त में लेने के लिये लोग घंटों लाइन में लगते हैं। नम्बर आने पर जब काउंटर पर दवाई नहीं मिलती है तो उनको काफी मायूसी होती है। इस समस्या को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने मरीजों को दवा की उपलब्धता की जानकारी देने और उनका समय बचाने के लिये एक प्रयास किया गया है।