मथुरा।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार को अपनी पत्नी सविता कोविंद के साथ श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे।जहां पर उन्होंने देहरी पूजन किया और दीपक भी जलाए।मंदिर में आचार्य अवधेश बादल ने राष्ट्रपति को विधि विधान से पूजन कराया।

बांके बिहारी मंदिर में पूजन के बाद राष्ट्रपति अपनी पत्नी के साथ कृष्णा कुटीर में माताओं से मिलने पहुंचे।जहां पर उन्होंने कहा कि माताएं माध्यम बनी है जिनकी वजह से मैं यहां आया हूं।आश्रम में 4 माताओं ने तिलक लगाकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का स्वागत किया।राष्ट्रपति लगभग 1 घंटे तक यहां रुके और 200 माताओं से उन्होंने मुलाकात की। कृष्णा कुटीर में माताओं द्वारा बनाए जा रहे विभिन्न उत्पादों को भी राष्ट्रपति ने देखा।