दरभंगा। दो वर्षीय बी.एड. एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी-बी.एड.)-2022 06.07.2022 (बुधवार) को पूर्वाह्ण 11:00 से अपराह्ण 01:00 बजे तक निर्धारित है। सीईटी-बी.एड.-2022 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए 191929 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन जमा किया है।
इसमें 97718 महिला एवं 94211 पुरूष अभ्यर्थी शामिल हैं। इस परीक्षा के लिए राज्य भर के 11 शहरों में कुल 325 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। महिला एवं पुरूष अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। महिलाओं के लिए कुल 157 और पुरूषों के लिए 168 परीक्षा केंद्र हैं। गया शहर में कुल 17 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं।
इसमें 04 महिलाओँ के लिए और 13 पुरूषों के लिए परीक्षा केंद्र हैं। गया शहर के लिए कुल 16689 अभ्यर्थी हैं, जिनमें 7575 महिला और 9114 पुरूष शामिल हैं। अपरिहार्य कारणों से गया शहर के पूर्व से निर्धारित तीन परीक्षा केंद्रों में परिवर्तन किया गया है, जिसकी सूचना वेबसाइट www.biharcetbed-lnmu.in पर उपलब्ध है।
सीईटी-बी.एड.-2022 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि 06 जुलाई 2022 को निर्धारित सीईटी-बी.एड.-2022 के लिए अपरिहार्य कारणों से गया शहर स्थित पूर्व निर्धारित तीन परीक्षा केंद्रों को परिवर्तित कर निम्म नए केंद्र बनाये गये हैं, जो इस प्रकार हैं:- पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्र बुद्धा इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, इंडस्ट्रियल एरिया, धोबी रोड, एनएच-22, गया, (केंद्र संख्या-511) जो अब परिवर्तित परीक्षा केंद्र ज्ञान भारती रेसिडेंशियल कॉम्प्लेक्स, मोउनियॉ, बोधगया, गया (केंद्र संख्या-511) है। इसी प्रकार पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्र आकाश वर्ल्ड स्कूल, आकाश टेक्निकल, दुर्गा मंदिर, मड़नपुर बाइपास, गया (केंद्र संख्या- 513) जो अब परिवर्तित परीक्षा केंद्र शाक्य मुनि कॉलेज, विशाल बुद्ध मंदिर (80 फिट) के पीछे, बोधगया, गया (केंद्र संख्या-513) है। इसी प्रकार पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्र आर.एस.एस. इवनिंग कॉलेज, डेल्हा, गया (केंद्र संख्या- 515) जो अब परिवर्तित परीक्षा केंद्र दया प्रकाश सरस्वती विद्या मंदिर, केशवनगर, मड़नपुर, गया (केंद्र संख्या- 515) को बनायागया है।। संबंधित अभ्यर्थी 06 जुलाई 2022 को परिवर्तित परीक्षा केंद्र पर प्रात: 09:00 बजे पहुंचेंगे।
प्रो. मेहता ने बताया कि किसी भी अभ्यर्थी को दोबारा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है। पूर्व से ही डाउनलोड एडमिट कार्ड मान्य होंगे। अन्य सभी दिशा-निर्देश यथावत् रहेंगे। परीक्षा केंद्रों में परिवर्तन की सूचना संबंधित अभ्यर्थियों को उनके द्वारा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पर भेजी जा चुकी है।
साथ ही इस बात की अधिसूचना समाचार-पत्रों में भी दी जा चुकी है। अभ्यर्थी इससे संबंधित विस्तृत जानकारी सीईटी-बी.एड.-2022 की आधिकारिक वेबसाइट (www.biharcetbed-lnmu.in) पर लॉग-इन कर प्राप्त कर सकते हैं। प्रो. मेहता ने बताया कि अभ्यर्थियों को इस दौरान किसी भी प्रकार की समस्या हो तो वे जानकारी/सहायता हेतु अभ्यर्थी हेल्पलाइन नंबर 07314629842 और ईमेल आइडी helpdeskcetbed2022@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।
उन्होंने आगे बताया कि 06.07.2022 को अभ्यर्थियों को अपने परीक्षा केंद्र पर प्रात: 09:00 बजे पहुंच जाना है। किसी भी परीक्षार्थी को उस परीक्षा केंद्र पर प्रवेश-पत्र एवं फोटो पहचान-पत्र के बिना प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षार्थियों को अपना प्रवेश-पत्र आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करना है, जो कि दो प्रतियों में फोटोयुक्त होगी। दोनों ही प्रतियों को लेकर वे परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होंगे। दोनों प्रतियों में निर्दिष्ट स्थान पर वीक्षक को हस्ताक्षर करना होगा। हस्ताक्षरोपरांत वीक्षक द्वारा परीक्षार्थी की प्रति उन्हें वापस कर दी जाएगी और दूसरी प्रति केंद्र पर जमा कर लिया जायेगा।