दरभंगा। शहर में दो दिनों से हो रही वर्षा ने लोगों का जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है। जिस मुहल्ले में भी आपकी नजर चली जाएगी उधर ही बारिश का असर दिखाई दे रहा है। दो दिन पूर्व जहां गर्मी के कारण बारिश की जरूरत अत्यधिक महसूस की जा रही थी। वहीं बस दो दिन की बारिश भी शहरवासी संभाल नहीं पा रहे।
बस दो दिनों की बारिश ही इतनी परेशानी का कारण बन चुका है कि लोग अब बस की स्थिति में आ गये हैं। मगर अब बारिश है कि मानता नहीं। क्योंकि अब मौनसून ने दस्तक दे दी है और बरसात का मौसम प्रारंभ हो चुका है। वही दूसरी ओर शहर में भारी वर्षा होने से जलजमाव की स्थिति से लोगो का सीधा सामना हो रहा है। इस 2 दिनों से हो रही लगातार बारिश ने शहर को लगभग पोखर का रूप दे दिया है। जिसके कारण यह शहर प्रसिद्ध भी रहा है। अधिकांश लोगों के घर-आंगन में वर्षा का पानी प्रवेश कर गया है।
गौर देकर देखने वाली बात है कि इस बारिश में वे भी परेशान दिखे जिनके भरोसे हम रहते हैं। हालात ऐसे हो गये हैं कि वार्ड 33 के निवर्तमान पार्षद पति व पूर्व पार्षद फुजैल अहमद अंसारी सहित वार्ड के कई लोगों के घरों में एक से दो फिट पानी लग गई है। इस परिस्थिति में घर में रहने वालों को किन कठिनाइयों का सामना करना पडता है आप खुद भी समझ सकते हैं। जिस किसी भी सड़क आप जाएंगे उधर ही जलजमाव देखने को मिल जाएगा।
दो दिन से हो रही बारिश के कारण शहर के कई प्रमुख मुहल्लों,सड़कों,चौक,चौराहों तथा गली तक के रास्तों पर बारिश के पानी की सही निकासी नहीं होने के कारण जलजमाव की स्थिति बन गई थी। फुजैल अंसारी ने बताया वार्डों में नालो की सफाई तो हुई लेकिन मुख्य नालो की सफाई व्यवस्था बरसात से पहले ठीक से नही होने के कारण यह सब लोगो को झेलना पड़ रहा है। वही कई दुकानों और घरों में भी घुसा बारिश का पानी लोगों का काम प्रभावित कर रहा है।
जब हमारी टीम बारिश के पानी का जायजा लेने सडकों पर निकली तो उन्होंने देखा कि विद्यापति मार्ग,जीएन गंज रोड से लेकर कमर्शियल चौक,स्वीट होम चौक तक लगातार जलजमाव की स्थिति पायी गयी।साथ ही दारु भट्टी चौक से लेकर गायत्री मंदिर,मोहल्ला दुमदूमा रोड,मुख्य सड़क से लेकर करमगंज रोड तक मुख्य सड़क पर पानी ही पानी नजर आ रहा था।
इसके अलावा जैसा कि हमने पहले भी कहा था कि दरभंगा शहर के और भी कई प्रमुख सड़कों और चौक चौराहों पर जल जमाव की स्थिति इन जगहों से भी बुरी दिखाई दे रही थी। वही बात दरभंगा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की करें तो डीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड,शल्य चिकित्सा वार्ड, शिशु रोग विभाग,गायनिक वार्ड सहित विभिन्न हॉस्टल कैंटीन एवं डीएमसी महाविद्यालय परिसर में भी जलजमाव की स्थिति बहुत खराब बनी हुई है। यहां इलाज करा रहे लोगों के साथ साथ डॉक्टर्स, नर्सेज तथा कर्मियों को भी आने जाने के साथ साथ कार्य करने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।
वैसे तो दरभंगा शहर के लिए जलजमाव कोई नयी बात नहीं है। यहां प्रत्येक साल वर्षा होने पर इसी तरह से जल जमाव के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ता ही है। इधर मौलागंज, रहमगंज, बिबी पाकर रोड,मिल्लत कॉलेज रोड,भिगो रोड, मिर्जा हयात बेग रोड,लालबाग, हसन चौक,मारवाड़ी स्कूल रोड, हॉस्पिटल रोड, गायत्री मंदिर रोड, कृष्णा पुरी रोड, कबीर चौक रोड,मदारपुर रोड, मोगलपुरा रोड,सकमापुल रोड, मिलान चौक रोड, उर्दू बाजार रोड, राम जानकी मंदिर रोड, पटेल चौक रोड, पुरानी मुंसफी रोड,खान साहब की डेहरी, रहम खा,यूसुफगंज सहित दर्जनों मोहल्लों एवं गलियों में बारिश के बाद हुए सड़कों पर इस जलजमाव से लोग अत्यधिक परेशानी का सामना कर रहे हैं।
30 Jun 2022