दरभंगा। राष्ट्रीय सेवा योजना संहिता के अनुसार स्वयंसेवकों के नामांकन की प्रक्रिया प्रति वर्ष जुलाई में शुरू होकर अगस्त माह तक पूर्ण कर ली जाती है। नामांकन के पश्चात् 30 सितंबर तक नामांकन सूची कार्यक्रम समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना योजना कोषांग, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा द्वारा क्षेत्रीय निदेशक, क्षेत्रीय निदेशालय, राष्ट्रीय सेवा योजना, पटना को भेजा जाता है।
इस वर्ष से राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों का नामांकन पंजीकरण डिजिटल माध्यम (MS Excel/Google etc) से किया जाएगा। छात्रों का नामांकन राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक के रूप में करने हेतु सभी महाविद्यालयों को नामांकन का फॉर्म भेजा जा चुका है। सभी महाविद्यालयों से प्राप्त राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों की नामांकित सूची की समेकित विवरणी बनाकर क्षेत्रीय निदेशक, क्षेत्रीय निदेशालय, पटना को भेजी जाएगी।
जिन स्वयंसेवकों की सूची समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा को भेजी जाएगी, उन्हीं स्वयंसेवकों को अधिकृत स्वयंसेवक माना जाएगा तथा आगामी सभी स्थानीय एवं राष्ट्रीय स्तर के शिविर हेतु केवल सूची में सम्मिलित स्वयंसेवकों को ही भाग लेने के लिए शामिल किया जाएगा। जिन स्वयंसेवकों की सूची कोषांग को प्राप्त नहीं होगी, उन स्वयंसेवकों को किसी भी कार्यक्रम में सहभागिता हेतु अधिकृत नहीं माना जाएगा।
सभी महाविद्यालयों के द्वारा भेजे गए नामांकन सूची के अनुसार ही आगामी अनुदान राशि उन महाविद्यालयों को भेजी जाएगी, अन्यथा भारत सरकार की कोई भी राशि महाविद्यालयों को प्राप्त नहीं होगी। इसके लिए समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा द्वारा सभी महाविद्यालयों को पत्र के माध्यम से सूचित किया गया है। इस हेतु किसी प्रकार की सहायता के लिए क्षेत्रीय निदेशालय के अंकित पाठक मोबाइल नंबर 9470711790 से संपर्क किया जा सकता है।